शाहरुख और सलमान के अपोजिट काम कर चुकी इस हीरोइन को बॉलीवुड से इतनी मायूसी मिली कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री ही छोड़ दी। इस हीरोइन को आपने फिल्म ‘सिर्फ तुम’ में देखा होगा। इनका नाम है प्रिया गिल। प्रिया ने ‘सिर्फ तुम’ के जरिए इतनी लोकप्रियता बटोरी कि बाकी हीरोइनें पीछे छूट गईं। आज प्रिया गिल का जन्मदिन है।
1995 की मिस इंडिया फाइनलिस्ट प्रिया ने चंद्रचूड़ सिंह की फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ से करियर शुरू किया। इसके 4 साल बाद उन्होंने संजय कपूर की फिल्म सिर्फ तुम में काम किया। प्रिया की खूबसूरती का कायल उस समय बॉलीवुड भी हुआ और दर्शक भी। 90 के दशक में कई और नामी हीरोइन रहीं जिन्होंने अपने दम पर अपनी पहचान कायम की लेकिन प्रिया का हुनर देख निर्माता-निर्देशक उनके मुरीद हो गए थे।
प्रिया गिल ने सलमान खान, सुष्मिता सेन से लेकर संजय कपूर और नागार्जुन तक के साथ काम किया। 19 साल पहले रिलीज हुई फिल्म जोश में प्रिया, शाहरुख खान की हीरोइन बनीं। प्रिया का कद उस वक्त इस बात से नापा जा सकता है कि इस फिल्म में ऐश्वर्या राय जैसी एक्ट्रेस को शाहरुख की बहन बनना पड़ा। फिल्म ‘बड़े दिलवाला’ के बाद प्रिया के करियर को मानो लकवा ही मार गया। वो सिर्फ साइड रोल तक सिमट कर रह गईं।
आखिरी बार वह सितारों की फौज से वाली फिल्म ‘एलओसी’ में नजर आईं। जब मुंबई में बात नहीं बनी तो वो रीजनल फिल्में करने लगीं। वह मलयालम फिल्म मेघम में दिखीं, फिर पंजाबी में जी आया नूं और आखिर में उन्होंने अखिलेश पांडे के अपोजिट भोजपुरी फिल्म ‘पिया तोसे नैना लागे’ में काम किया। इसके बाद वो बस कहीं ओझल हो गईं।
अफसोस की बात तो ये है बॉलीवुड भी इस हीरोइन को लगभग भूल चुका है। तभी तो आज प्रिया गिल ना सिर्फ फिल्मों से गायब हैं बल्कि सोशल सर्किट में भी नदारद हैं। वो कहां हैं, किसी को खबर नहीं। इंटरनेट पर घंटों खंगालने पर भी उनके बारे में चूं जैसी जानकारी नहीं मिलती। हो सकता है कि प्रिया ने शादी कर ली हो और दूर विदेश में घर बसा लिया हो या ये भी हो सकता है कि वो भी तमाम उन कलाकारों की तरह गुमनामी की जिंदगी बिता रही हों जैसी कई नामचीन कलाकारों ने गुजारी और चल बसे। ग्लैमर की दुनिया का यही कड़वा सच है। यहां उगते सूरज को सभी सलाम करते हैं लेकिन जब ढल जाए तो बस अंधेरा होता है। न जाने प्रिया कहां हैं?
