स्वतंत्रता सेनानी जयरामदास दौलतराम के जीवन पर आधारित” चटाभेटी”में विजेता को मिलेंगे नकद पुरस्कार

# ## UP

राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित “स्वतंत्रता सेनानी जयरामदास दौलतराम जी के जीवन संघर्षों को जन के मन तक विस्तार देने के उद्देश्य से “चटाभेटी” प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
उपाध्यक्ष डा मोहन मंघनानी,निदेशक सुनील बाबूराव कुलकर्णी व उपनिदेशक रीना सीरवानी के मार्गदर्शन में आयोजित इस चटाभेटी में प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी सांसद व राज्यपाल रहे स्व.जयराम दास जी के देश के प्रति समर्पण व अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ स्वतंत्रता आंदोलन में किये गये संघर्षों पर यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है।

सिंधी स्वतंत्रता सेनानियों का संघर्ष जन के मन तक पहुंचायेंगे —-डा मोहन मंघनानी

राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद के सदस्य प्रतिनिधि विश्व प्रकाश “रूपन “ने बताया कि पूरे देश के हर प्रांत के युवा विद्यार्थी जिनकी उम्र 15 से 20 वर्ष के बीच है वे इसमें भाग ले सकते हैं,
साथ ही शब्द संख्या अधिकतम 2000 शब्द के अंदर होना चाहिए।

प्रथम विजेता को दस हजार रुपए का दिया जाएगा पुरस्कार -सुनील कुलकर्णी

जिसेN.C.P.S.L.delhi@gmail.com पर मेल करने के साथ ही मूल प्रति को राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद आर.के.पुरम मार्ग विंग सात पर निदेशक व उप निदेशक महोदय को भी भेजना आवश्यक है।

भारत के आजादी आंदोलन में संघर्ष का अद्भुत उदाहरण थे जयरामदास दौलतराम –रुपन

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को रुपए दस हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को रुपए सात हजार, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को रुपए पांच हजार तथा सांत्वना पुरस्कार के रूप में रुपए एक हजार की राशि पुरस्कार में देने हेतु राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद ने घोषणा की है।

लेखन लिपि सिर्फ देवनागरी सिंधी व अरबी सिंधी लिपि में ही स्वीकार्य —रीना सीरवानी उपनिदेशक

विश्व प्रकाश” रूपन ” ने केंद्र सरकार की इस संस्था द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को भाग लेने की अपील करते एसे आयोजन करते रहने व सिंधी भाषा के प्रसार हेतु किये जा रहे कार्यक्रमों की प्रशंसा की है