उत्तराखंड में हर साल आने वाली आपदा को किस तरह से ठीक किया जाए इसको लेकर एक टीम हिमाचल पहुंची, जहां उन्होंने हिमाचल में आई आपदा का निरीक्षण किया और वहां के प्रशासन द्वारा कैसे आपदा से निपटा जाता है इसको लेकर एक रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट के आधार पर आगे उत्तराखंड में आने वाली आपदाओं से निपटा जाएगा.
बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर एक 7 लोगो की टीम हिमाचल गई थी जहां उन्होंने हिमाचल में आई तमाम प्राकृतिक आपदाओं का निरीक्षण किया यहां पर उन्होंने देखा कि कैसे प्रशासन और शासन मिलकर प्रदेश में आई आपदा से निपटता है और वहां किस तरह का मैनेजमेंट है इसको लेकर एक रिपोर्ट तैयार की गई है. रिपोर्ट के आधार पर आगे आने वाले भविष्य में उत्तराखंड में आने वाली तमाम बड़ी आपदाओं से निपटने की तैयारी है.
प्रदेश के आपदा सचिव ने क्या बताया?
इसको लेकर एबीपी लाइव ने प्रदेश के आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन से बात की तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश पर एक टीम हिमाचल गई थी जहां उन्होंने प्रदेश की स्थिति का जायजा लिया और एक रिपोर्ट तैयार की है उसे रिपोर्ट के आधार पर ही आगे काम किया जाएगा. उस रिपोर्ट में अगर आता है कि वहां कुछ और अलग तरीके से आपदा से निपटा जाता है तो उन तरीकों को हम सीखेंगे, ट्रेनिंग लेंगे और उस पर काम करेंगे. अगर वहां पर जो काम हो रहा है और वह पहले से उत्तराखंड में अप्लाई किया जा रहा है तो फिर उस रिपोर्ट पर काम नहीं किया जाएगा.
लेकिन उत्तराखंड में हर साल आने वाली आपदा एक बड़ी मुसीबत है. जहां हर साल कई लोगों की जान जाती है तो कई लोगों के सर छत छिन जाती है. अब उत्तराखंड ने हिमाचल में एक टीम भेजकर वहां आने वाली आपदा से वहां का प्रशासन कैसे निबटता है ये देखा है वहां अपनाएं जाने वाले नियम और तरीके अगर राज्य के हिसाब से सही बैठे तो यहां भी उनको अपनाया जा सकता है.