बिकिनी पहन कर रैंप वॉक करते हुए एक-एक कर गिरती गईं ये सुंदरियां

Fashion/ Entertainment

मिस यूनिवर्स 2019 की विजेता साउथ अफ्रीका की जोजिबिनी टूंजी रहीं । जोजिबिनी ने 90 सुंदरियों को हराकर ये खिताब अपने नाम कर लिया। इस प्रतियोगिता में एक बिकिनी राउंड भी हुआ था। इस दौरान रैंप वॉक करते हुए कई प्रतिभागी एक के बाद एक गिर गईं ।
हालांकि सभी प्रतियोगियों ने इस स्थिति को अच्छे से संभाला । गिरने के बाद ये सुंदरियां मुस्कुराईं और ताली बजाती हुई वहां से गईं । दर्शकों ने भी गिरने वाली प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया । इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जो वायरल हो रहा है।

https://www.instagram.com/p/B5ygN-2ijVh/

 

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ही नहीं कई प्रतिभागी रैंप वॉक के दौरान जमीन पर गिर जाती हैं। इसमें मिस फ्रांस माएवा कूच भी शामिल थीं । इस वॉक के बाद माएवा ने फर्श पर गिरने वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है। इस दौरान माएवा का आत्मविश्वास बिल्कुल भी कम नहीं हुआ ।

 

माएवा ने अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि उन्हें इससे सीख मिली है और गिरकर उठना ही महिला के जीवन का सबसे अहम सार है। खबरों की मानें तो फ्लोर गीला होने की वजह से ऐसा हुआ । क्योंकि सभी प्रतिभागी एक ही स्थान पर फिसल रही थीं।
बता दें कि अमेरिका के अटलांटा में रविवार को आयोजित 68वें मिस यूनिवर्स समारोह में 90 सुंदरियों के बीच मुकाबला हुआ । इसमें भारत की वर्तिका सिंह भी शामिल थीं। वर्तिका ने टॉप 20 में अपनी जगह बना ली थी, हालांकि वो टॉप 10 में अपनी जगह नहीं बना पाईं ।