इंजीनियर बेटी और मां ने बेरहमी से की बुजुर्ग महिला की पिटाई, वीडियो वायरल

# ## UP

गाजियाबाद में एक महिला की पिटाई का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक बुजुर्ग महिला को दो महिलाएं पीट रही है. बाल पकड़ के जमीन पर गिराया है जमीन पर गिरने के बाद भी महिला को उसी के घर में पीटा जा रहा है. पीड़ित पति-पत्नी ने आरोप लगाया है कि वह पिछले कई महीनो से पुलिस के हर चौखट पर गए लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई.

पीटने का आरोप पीड़ित महिला के पुत्रवधू और उसकी मां पर है. पुलिस की नाकामी साफ देखने को मिली है क्योंकि 1 तारीख में हुई पिटाई के बाद 6 तारीख को महज एनसीआर लिखकर पुलिस ने अपने काम की इतिश्री कर ली. आरोपी युवती के पिता दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर है पीड़ित परिवार के मुताबिक उन्हें के प्रभाव के चलते पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही है.

बाल पकड़कर मारे लात घूसे
सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि किस तरीके से दो औरतें एक महिला को पीट रही है. दोनों इतनी बेरहम है कि महिला के बाल पकड़ के नीचे गिरकर उसे लात घुसे से पीट रही है. यह सीसीटीवी 1 मिनट 28 सेकंड का है लेकिन यह पुलिस के मुंह पर एक करारा तमाचा है. इस मकान के मालिक सतपाल सिंह है जो सेंट्रल स्कूल दिल्ली से रिटायर्ड टीचर है. जो अपनी पत्नी सुदेशना के साथ इस घर में रहते हैं. इन दोनों की तीन बेटियां और एक बेटे हैं. तीनों बेटियों की शादी हो गई है. बेटे का नाम अंतरिक्ष है जो गुरुग्राम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है.

अंतरिक्ष की शादी आकांक्षा के साथ 24 दिसंबर 2022 को शादी हुई थी. पति-पत्नी का कहना है कि उसी दिन से आकांक्षा मकान पर कब्जे और जेवर को लेकर उनसे विवाद करती है और 1 जुलाई को तो उसने हद ही कर दी. पति पत्नी का संगीन आरोप गाजियाबाद पुलिस पर भी है. पति-पत्नी के मुताबिक दोनों ने पुलिस के हर छोटे से बड़े अधिकारी की चौखट पर अपना माथा टेका लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. पुलिस की नाकामी देखिए कि कई महीनो से दोनों पीड़ित पति-पत्नी पुलिस के यहां गुहार लगा रहे थे लेकिन किसी ने भी रत्ती भर उनकी सुनवाई नहीं करी. उसके बाद 1 जुलाई को हुई सीसीटीवी भी सामने आया लेकिन पुलिस ने 06 जुलाई को महज एनसीआर लिखकर अपने काम की इति श्री कर ली है.

पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी
एसीपी कवि नगर भास्कर वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे दो महिलाएं एक महिला को पीट रही थीं, जिसकी जानकारी की गई तो वीडियो में थाना कविनगर क्षेत्र का मामला पाया गया, जिसमें की पीटने वाली महिलाएं मां-बेटी हैं जो सास को पीट रही थीं, प्रकरण संज्ञान में आने पर तहरीर प्राप्त करते हुए अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है, बाकी आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

पीड़ित बुजुर्ग महिला के पति सत्यपाल सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जो महिला मार रही है वो मेरी पुत्रवधु है और जिसको मार रही है वो मेरी पत्नी है, 67 साल की वरिष्ठ नागरिक है मेरी पत्नी कमजोर है और उसको इन दोनों ने मिलकर मारा है, वीडियो में दिख रहा है उसको धक्का देकर उसका सिर दीवार में मारा है, नीचे गिराकर लात घूसों से बहुत मारा है,

बुरी तरह से टॉर्चर किया जा रहा है
ये शादी 24 दिसंबर 2022 को पहले दिन से हमारे घर में क्लेश कर रखा है, और इतनी बुरी तरह से हमको टॉर्चर किया जा रहा है, उसके पिताजी दिल्ली पुलिस में एसआई हैं और उनका ये लोग फायदा उठा रहे हैं, धमकी देते हैं हमको दिल्ली पुलिस में हूं मैं और तुम सबको अंदर करा दूंगा हमें बहुत परेशान किया जा रहा है, पहले हम यहां एसएचओ साहब के पास आए थे, 1 तारीख से 4 तारीख तक ये लोग टरका रहें हैं.

फिर सात तारीख को उन्होंने कहा कि हम कार्रवाई कर रहे हैं जैसे ही मुकदमा दर्ज होगा हम आपको एफआईआर भेज देंगे, उसके बाद हम डीसीपी साहब से मिले डीसीपी साहब ने हमारी एप्लीकेशन ले ली थी, उसको मार्क करके उन्होंने एसओ साहब को भेजी थी, प्रोपर धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है.