Hina Khan ने विदेश जाने की बजाय भारत में क्यों कराया कैंसर का इलाज? एक्ट्रेस ने बताई असल वजह

# ## Fashion/ Entertainment

हिना खान ने हाल ही में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ सीक्रेट वेडिंग की. एक्ट्रेसन ने जब रॉकी संग अपनी इंटीमेट वेडिंग की तस्वीरें शेयर की तो हर कोई हैरान रह गया. दोनों को ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर प्याप हो गया था. 13 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद हिना और रॉकी अब शादी कर ऑफिशियली हसबैंड-वाइफ बन चुके हैं.

इन सबके बीच हिना खान स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से भी जूझ रही हैं. जून 2024 में, अभिनेत्री ने एक इमोशनल इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये से अपने कैंसर डायग्नोज होने का खुलासा किया था. इस दौरान हिना ने डटकर इस जानलेवा बीमारी का मुकाबला किया. वहीं एक्ट्रेस ने अब खुलासा किया  है कि आखिर विदेश जाने के बजाय उन्होंने भारत में अपना कैंसर का इलाज कराने का ऑप्शन क्यों चुना?

हिना ने कैंसर के इलाज के लिए भारत क्यों चुना?
एएनआई से बात करते हुए हिना खान ने बताया, “हमने वर्ल्ड के कुछ बेस्ट डॉक्टरों से कंसल्ट किया था और उन्होंने खुद हमें बताया कि आपके जैसे मामलों के लिए भारत में सब कुछ अवेलेबल है. हमने भारत के टॉप डॉक्टरों से भी बात की और उन्होंने खुद कहा कि वे ग्लोबली पर इतने अच्छी तरह से जुड़े हुए हैं कि दुनिया में सबसे अच्छे कंस्ल्टेशन यहीं अवेलेबल हैं.”

उन्होंने कहा, “अगर आपको पहले से पता नहीं है, तो बता दें कि टाटा अस्पताल एक मेजर इंस्टीट्यूशन है. यह दुनिया के कुछ बेहतरीन मेडिकल नेटवर्क से जुड़ा हुआ है, और यह भारत में सबसे बेहतरीन अस्पतालों में से एक है.”

 इंटरनेशनल लेवल के कैंसर ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल को किया जाता है फॉलो
हिना ने यह भी बताया कि भारत में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कैंसर ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल को फॉलो कैसे किया जाता है. उन्होंने कहा, “जब कैंसर की बात आती है, तो ट्रीटमेंट के लिए एक निर्धारित प्रोटोकॉल होता है, और यह प्रोटोकॉल दुनिया भर में एक जैसा होता है .यह जगह-जगह नहीं बदलता है.”

भारत अब टॉप टियर कैंसर केयर प्रोवाइड करता है
अपने फैंस को भरोसा देते हुए  हिना खान ने इस बात पर जोर दिया कि भारत अब टॉप टियर कैंसर केयर प्रोवाइड करता है. उन्होंने कहा, “भारत अब वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी भी प्रोवाइड करता है. हमारे पास कई इंडीपेंडेंट,स्पेशलाइज्ड लैब हैं जो इंटरनेटशनल स्टैंडर्ड के अनुसार प्रोपराइटरी पेटेंट किए गए टेस्ट करती हैं जैसे लिक्विड बायोप्सी, जीनोमिक्स, ट्यूमर इनसाइट्स और अन्य एडवांस डायग्नोस्टिक्स.” हिना खान ने भारत की मेडिकल शक्ति पर अपनी भरोसा जताया है.