भैंस वाले अंधविश्वास के चलते CM फडणवीस नहीं हुए वर्षा बंगले में शिफ्ट?

# ## National

महाराष्ट्र की सियासत में एक किंवदंती या अंधविश्वास की चर्चा होने लगी है जो कि मुख्यमंत्री आवास से जुड़ी है. उद्धव ठाकरे के सांसद संजय राउत ने दावा किया था कि सीएम देवेंद्र फडणवीस ‘वर्षा’ बंगले में इसलिए रहने नहीं जा रहे, क्योंकि वह अंधविश्वास में मानते हैं. इसको लेकर अब सीएम देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी है और अब तक बंगले में शिफ्ट न होने की असल वजह बताई है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि उनकी बेटी के 10वीं के बोर्ड एग्जाम चल रे हैं. एक बार एग्जाम निपट जाएं, उसके बाद वे शिफ्टिंग पर ध्यान देंगे. इसी के साथ सीएम फडणवीस ने अंधविश्वास के सभी दावों को खारिज कर दिया है.

संजय राउत ने किया था भैंसों के सींग दफनाने का दावा
दरअसल, संजय राउत ने दावा किया था कि जब एकनाथ शिंदे कामाख्या मंदिर में दर्शन करने गए थे तो उस दौरान भैंसों की बलि दी गई थी. उन भैंसों की सींग को वर्षा बंगले के परिसर में दफनाया गया था, ताकि मुख्यमंत्री की कुर्सी फिर से एकनाथ शिंदे को मिल सके. संजय राउत ने दावा किया था कि इसी वजह से देवेंद्र फडणवीस वहां शिफ्ट नहीं हो रहे.

गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे साल 2022 के जून में उद्धव ठाकरे की शिवसेना से बगावत करने के बाद बीजेपी से जुड़ गए और महायुति सरकार में मुख्यमंत्री बने. एकनाथ शिंदे नवंबर 2024 तक महाराष्ट्र के सीएम रहे. इसके बाद विधानसभा चुनाव में फिर से महायुति की जीत हुई, लेकिन सीएम की कुर्सी एकनाथ शिंदे से लेकर देवेंद्र फडणवीस को दे दी गई. दिसंबर 2024 में मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद भी देवेंद्र फडणवीस फिलहाल ‘सागर’ बंगले में रहते हैं.

जल्द ही वर्षा बंगले में शिफ्ट होंगे देवेंद्र फडणवीस
इसको लेकर सीएम ने कहा कि जब एकनाथ शिंदे वर्षा बंगला खाली कर देंगे, तब वह वहां शिफ्ट हो जाएंगे. कुछ रिपेयरिंग के छोटे-मोटे काम भी बचे हैं, जिन्हें जल्द ही निपटा लिया जाएगा. इसी बीच बेटी के 10वीं के बोर्ड एग्जाम चल रहे हैं. ऐसे में उसने भी कहा कि परीक्षाएं पूरी होने के बाद ही शिफ्ट होते हैं. इसलिए अभी तक शिफ्टिंग की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है.

एकनाथ शिंदे ने संजय राउत पर बोला हमला
संजय राउत के दावों पर हमला बोलते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ऐसी फर्जी बातों का जवाब देना भी जरूरी नहीं समझा जाना चाहिए. वहीं, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे, जो फिलहाल वर्षा बंगले में ही रह रहे हैं, उन्होंने भी संजय राउत के दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ऐसे दावे करने वालों को जरूर ऐसी बातों का अनुभल होगा.