अभिषेक राय
(www.arya-tv.com)
स्काई फोर्स
अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म में वीर पहाड़िया ने भी मुख्य भूमिका निभाई है। भारत की तरफ से पाकिस्तान पर की गई पहली एयर स्ट्राइक पर आधारित फिल्म ने शुक्रवार को दो करोड़ 75 लाख रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 101.85 करोड़ हो गया है। यह अक्षय कुमार की 17वीं फिल्म है जो 100 करोड़ी क्लब में शामिल हुई है।
इमरजेंसी
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही है। फिल्म को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों का रुख नहीं कर रहे हैं। यही वजह है कि फिल्म बहुत धीमी गति से कमाई कर रही है। 15वें दिन इस फिल्म ने महज सात लाख रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 17.55 करोड़ रुपये हो गई है।
डाकू महाराज
तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म डाकू महाराज बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन कर सकी है। फिल्म ने 20वें दिन 24 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 89.02 करोड़ रुपये हो गई है।
गेम चेंजर
राम चरण का खेल उनकी ही फिल्म गेम चेंजर ने खराब कर दिया है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई है। शंकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म शुक्रवार को महज पांच लाख रुपये का कलेक्शन कर सकी। फिल्म की कुल कमाई अब तक 130.67 करोड़ रुपये ही हो सकी है।