साईं पल्लवी दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की वो मशहूर अभिनेत्री हैं जो भले नई हों लेकिन दर्शकों के दिलों में अपनी जबरदस्त जगह बना चुकी हैं। अपनी पहली ही फिल्म ‘फिदा’ के साथ तेलगु अभिनेत्री साईं पल्लवी ने बेहतरीन छाप छोड़ी है। पल्लवी अपने अलग रोल के साथ-साथ अपनी सादगी भरी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। अधिकतर पारंपरिक परिधान में नजर आने वाली साईं बेबाक हैं।
कुछ दिनों पहले फैशन और ब्यूटी इंडस्ट्री में साईं की काफी चर्चा हो रही थी। वजह थी ‘फेयरनेस क्रीम’! साईं ने 2 करोड़ रुपये का ऐड करने से मना कर दिया था। बाद में इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए साईं ने कहा था कि वो भारतीय हैं और उनका रंग सही है। साईं का मानना है कि इस तरह के विज्ञापन लोगों को खासकर महिलाओं को गलत संदेश देते हैं, इसलिए वो ऐसे किसी भी कैंपेन का हिस्सा नहीं बनना चाहतीं।
मीडिया से बातचीत के दौरान, साईं पल्लवी ने सौंदर्य प्रसाधनों के बारे में अपनी नापसंद को लेकर बात करते हुए कहा था कि वह सुंदर दिखने के लिए कभी भी मेकअप का इस्तेमाल नहीं करतीं। जब भी साईं बड़े पर्दे या फिर किसी अवार्ड फंक्शन में आती हैं, अपने सहज अभिनय, साधारण व्यक्तित्व और लुक से लोगों का दिल चुरा लेती हैं।
