भारत ने पाकिस्तान द्वारा उसके विभिन्न दूतावासों में ‘कश्मीर डेस्क’ या ‘कश्मीर सेल’ लगाने के खिलाफ उन देशों से कार्रवाई करने की मांग की है। सरकार ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि भारत ने यह कहते हुए कार्रवाई की मांग की कि वह (पाकिस्तान) खुलेआम हिंसा को बढ़ावा देते हैं।
लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के विदेशी कार्यालयों और दूतावासों में कश्मीर डेस्क स्थापित करने के फैसले की घोषणा की थी।
उन्होंने कहा, इन डेस्क का मुख्य उद्देश्य स्थानीय जनता को भड़काना और झूठे प्रचार के माध्यम से उन्हें उग्र बनाना है। उन्होंने कहा, ‘सरकार ने अन्य देशों से अपील की है कि इन ‘कश्मीर डेस्क’ के खतरे को समझें जो खुलेआम हिंसा भड़काते हैं और इनके खिलाफ उचित कार्रवाई करें।’