इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी। पहली बार खिलाड़ियों की नीलामी कोलकाता में की जा रही है।
इस साल की नीलामी में कुल 971 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है, जिसमें भारत के 713 और 258 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।इस नीलामी में 215 खिलाड़ी कैप्ड, 754 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। इसके अलावार कुछ खिलाड़ी असोसिएट देशों के भी हैं। नीलामी में अमेरिका और नीदरलैंड्स के खिलाड़ी भी शामिल होंगे।
गौरतलब है कि फ्रेचाइजियों को नौ दिसंबर तक नीलामी में शामिल करने के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट भेजनी होगी। बता दें कि इस लीग का आयोजन हर साल अप्रैल-मई में किया जाता है।
किस देश के कितने खिलाड़ी होंगे नीलामी में शामिल
देश कुल खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया 55
दक्षिण अफ्रीका 54
श्रीलंका 39
न्यूजीलैंड 24
इंग्लैंड 22
वेस्टइंडीज 34
अफगानिस्तान 19
बांग्लादेश 06
जिम्बाब्वे 03
नीदरलैंड्स 01
अमेरिका 01
कैप्ड भारतीय खिलाड़ी (19)
अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी (634)
अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी, जिन्होंने सिर्फ एक आईपीएल मैच खेला (60)
कैप्ड विदेशी खिलाड़ी (196)
अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी (60)
एसोसिएट नेशन (2)