T20 IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज में जाने कौन पड़ेगा किस पर भारी

Game

भारत और वेस्टइंडीज के बीच छह दिसंबर से तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला शुक्रवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। विंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। टी-20 टीम रैंकिंग में पाचवें पायदान पर काबिज टीम इंडिया के सामने 10वें पायदान वाली विंडीज टीम हल्की नजर आ रही है और आंकड़े भी इस बात की गवाही देते हैं।
अगर वेस्टइंडीज की बात करें तो पिछले तीन साल से उसका प्रदशर्न खराब रहा है। दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले हुए हैं, जिसमें भारत ने आठ और विंडीज ने पांच मुकाबले जीते हैं, जबकि एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला था। हालांकि दोनों टीमों के बीच हुए बीते छह मुकाबलों में भारतीय टीम ने सभी मैच जीते हैं।
हालांकि, वेस्टइंडीज की कमान अब किरोन पोलार्ड के हाथों में है। उनसे कैरेबियाई टीम को काफी उम्मीदें होंगी। पोलार्ड ने इस साल 56 टी-20 पारियों में 1299 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 35.10 का रहा है और 146.94 की स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने रन बनाए हैं।
बता दें कि पिछले तीन साल से टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच कैरेबियाई टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। वह 12 टीमों में 11वें पायदान पर है। उसने सिर्फ 30.77 के प्रतिशत से मैच जीते हैं। वहीं, भारतीय टीम 64.00 के औसत के साथ तीसरे पायदान पर है।