डेंगू बुखार से महिला की मौत

## Lucknow

लखनऊ। डेंगू से निपटने के लिए जहां एक ओर सरकार अधिकारियों को कड़े निर्देश दे रही है वहीं दूसरी ओर डेंगू से लगातार हुई मौतों के लिए उच्चतम न्यायालय भी काफी चिंतित हैं अभी हाल में ही उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार को भी डेंगू से निपटने के लिए ठोस कदम उठाने के लिए भी कहा था, लेकिन बावजूद अभी भी गरीब स्तर के लोगों को डेंगू का बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा है और डेंगू से मौत आज भी नहीं रूकी।

मंगलवार को राजधानी के विकास खंड सरोजनी नगर के ग्राम सभा रामदासपुर गांव में डेंगू बुखार से दस दिनों से पीड़ित गरीब मजदूर की पत्नी सावित्री देवी पत्नी कमलेश 45 वर्ष ने दम तोड़ दिया परिवार जनों के मुताबिक महिला बीते दिनों से बीमार चल रही थी डाक्टरों द्वारा डेंगू बुखार की पुष्टि हुई थी।

महिला बेहद गरीब थी जिसका पति कमलेश इधर उधर मेहनत मजदूरी करके घर परिवार चलाता था महिला अपने पीछे 3 बेटियां सरोजनी,नीलू,रेनू व पुत्र अनुज को छोड़ गयी जो अभी तक अविवाहित हैं।