इस अभिनेत्री के साथ दुबई में छुटियां बीता रहें हैं हार्दिक पांड्या

Game

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ता रहा है। लंबे समय से ऐसी खबरें आती रही हैं कि वो उर्वशी रौतेला को डेट कर रहे हैं। जिसके बाद अभिनेत्री ने सफाई दी कि उनका कोई अफेयर नहीं है और वो केवल काम पर ध्यान दे रही हैं। दरअसल हार्दिक पांड्या इन दिनों एक अन्य अभिनेत्री के साथ अपनी रोमांटिक स्टोरी को आगे बढ़ा रहे हैं। इसका खुलासा दोनों की शेयर की गई तस्वीरों से हुआ है।

एंटरटेनमेंट वेबसाइट स्पॉटब्वॉय के मुताबिक, हार्दिक पांड्या इन दिनों अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों इन दिनों दुबई में हैं और छुट्टियां बिता रहे हैं। हार्दिक और नताशा लंबे समय से दुबई में छुट्टी का प्लान बना रहे थे आखिरकार वो दुबई पहुंचे और क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर नताशा और हार्दिक पांड्या ने दुबई से तस्वीरें शेयर की हैं। हार्दिक जहां समुद्र के किनारे खड़े नजर आ रहे हैं वहीं नताशा स्विमिंग पूल के पास आराम के मूड में है। हालांकि दोनों ने अपनी अकेले की ही तस्वीरें पोस्ट की हैं।

पिछले दिनों मुंबई के बांद्रा में हार्दिक पांड्या नताशा को लेकर पार्टी में पहुंचे थे। इस पार्टी का आयोजन उनके दोस्तों ने किया था। सूत्रों के मुताबिक, हार्दिक अपनी नई गर्लफ्रेंड को लेकर गंभीर हैं। हार्दिक ने नताशा को अपने परिवार से मिलवाया। पार्टी में हार्दिक के भाई क्रुणाल और उनकी भाभी पंखुड़ी शर्मा भी मौजूद थीं।