(www.arya-tv.com) अम्बेडकरनगर. अम्बेडकरनगर पहुंचे सपा नेता शिवपाल यादव ने उपचुनाव की तारीख बढ़ने पर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा ये लोग अधिकारियों के बल पर चुनाव लड़ते हैं. इनकी तैयारियां पूरी नहीं रही होंगी इसलिए तारीख बढ़वा दिया. वहीं सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमलावर होते हुए कहा कि उनके बयानों की कोई वैल्यू नहीं है, क्योंकि उन्होंने सभी पिछड़ी व अति पिछड़ी जातियों को धोखा दिया है.
अम्बेडकरनगर के कटेहरी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए सपा ने शिवपाल यादव को यहां का प्रभारी बनाया गया है. उन्होंने सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा के पक्ष में सोमवार को एक जनसभा को सम्बोधित किया. उसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मतदान की बीजेपी ने इसलिए बढ़ाई क्योंकि उनकी तैयारी पूरी नहीं रही होगी. वैसे भी बीजेपी अधिकारियों के बल पर चुनाव लड़ती है. इस दावे पर कि सभी पार्टियों ने तारीख बढ़ाने की मांग की थी, शिवपाल बोले कि बीजेपी के अलावा किसी और ने मांग नहीं की थी. बीजेपी लड़ाने का काम करती है. यह नकारात्मक सोच वाली पार्टी है. यूपी में इंडिया गठबंधन चुनाव जीत रहा है.
ओमप्रकाश राजभर का अखिलेश पर हमला
उधर एनडीए प्रत्याशी धर्मराज निषाद के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे मंत्री व सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव के बयान कि जितना चुनाव बढ़ेगा उतना ही एनडीए हारेगा, पर कहा कि अखिलेश यादव 2019 से जीत रहे हैं. 2022 में हम उनके साथ थे, तब भी वह 400 सीट जीत रहे थे. वो तो हम उनके साथ थे तो वे 125 सीट जीतने में कामयाब रहे थे, नहीं तो 2017 में 47 पर ही रह गए थे. 2024 में भी सरकार बना रहे थे. उनकी बात की कोई वैल्यू नहीं है, क्योंकि सभी अतिपिछड़ी जातियों को धोखा दिया है. कौन उनके साथ जाएगा, इसलिए छटपटा रहे हैं और परेशान हैं.