(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में महंत यति नरसिंहा नंद के मुस्लिम धर्मगुरु पैगंबर मुहम्मद पर आपत्तिजनक टिपण्णी से महाराष्ट्र तक तनाव का माहौल हो गया है. बाबा टिपण्णी के खिलाफ शुक्रवार को मुस्लिम संगठन ने अमरावती में नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन को घेर लिया. बाबा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करने लगे. इसी बीच कुछ उपद्रवियों ने पुलिस स्टेशन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसमें कम से कम 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए. साथ ही खबर आ रही है कि गाजियाबाद के डसना मंदिर के बाहर भी अल्पसंख्यक समुदाय के लड़के पहुंचे थे. हालांकि, पुलिस ने उनको खदेड़ दिया है. साथ ही मंदिर परिसर में पुलिस के अतिरिक्त बल तैनात कर दिए गए हैं.
भीड़ जब बेकाबू हो गई तब पुलिस ने कंट्रोल करने के लिए लाठीचार्ज किया और आसू गैस के गोले भी छोड़े. फिलहाल अमरावती में पुलिस की अतिरिक्त बल को तैनात किया है. पुलिस आयुक्त नवीन चंद्र रेड्डी ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात्रि 10 के करीब सैकड़ों की संख्या में लोग नारेबाजी करते हुए मंदिर पर हमला करने के लिए मंदिर की तरफ बढ़ रहे थे. लेकिन, समय रहते पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया.
डसना मंदिर पर पुलिस का पहरा
वहीं, गाजियाबाद में भी डासना देवी मंदिर के बाहर देर रात अज्ञात युवकों के पहुंचने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर मंदिर के बाहर कुछ युवकों के एकत्रित होने का वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने बताया कि कुछ लोग मंदिर के बाहर इकट्ठा हुए थे. एहतियातन भारी मंदिर परिसर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है. हालांकि, अभी स्थिति सामान्य बनी हुई है. मंदिर में पीएसी बल को भी तैनात किया गया है. बताया जा रहा है कि मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के विवादित बयान को लेकर लड़के मंदिर परिसर के पास पहुंचे थे.