(www.arya-tv.com) राजधानी दिल्ली के कालिंदी कुंज पुलिस थाना अंतर्गत जैतपुर में एक अस्पताल में घुसकर डॉक्टर की हत्या कर दी गई। डॉक्टर का नाम जावेद बताया जा रहा है वह जैतपुर के नीमा अस्पताल में तैनात था। इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। अस्पताल के कर्मचारियों के मुताबिक दो लोग घायल अवस्था में अस्पताल आए थे। इन लोगों ने ड्रेसिंग के बाद डॉक्टर से मिलने की इच्छा जाहिर की और डॉक्टर के केबिन में दाखिल हो गए। केबिन में घुसते ही इन बदमाशों ने डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी।
मरीज बनकर आए हमलावर
मरीज बनकर आए हमलावरों ने नीमा अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर को गोली मार दी। गोली लगने से डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों हमलावर मरीज बनकर आए थे। उन्होंने चोट पर पट्टी बंधवाने का बहाना बनाया और डॉक्टर के केबिन में घुस गए। अंदर जाते ही दोनों ने डॉक्टर पर गोलियां बरसा दीं। इससे पहले लोग कुछ समझ पाते डॉक्टर की मौत हो चुकी थी। साथ ही हमलावर मौके से फरार हो गए। मामले में पुलिस जांच कर रही है।