जालौनः जालौन में पुलिस ने 20 हजार रूपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. डकोर कोतवाली में बदमाश पर गैंगस्टर एक्ट सहित तीन मुकदमे दर्ज हैं. वांछित आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर एसपी जालौन ने 20 हजार का इनाम घोषित किया था. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद जेल भेज दिया है.
बिजनौर के रामलीला ग्राउंड के पास 40 साल के व्यक्ति की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना बिजनौर कोतवाली के रामलीला ग्राउंड के पास हुई. ग्राउंड के पास के रहने वाले प्रमोद सैनी की देर रात चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. प्रमोद की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
लखनऊ के लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी की छात्रा की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई. एलएलबी थर्ड ईयर की छात्रा अनिका की मौत हुई. मृतका के पिता एनआईए में आईजी के पद पर तैनात हैं. शनिवार रात बेहोशी की हालत में अनिका को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल ने अनिका को मृत घोषित किया. पोस्टमॉर्टम के बाद मौत की वजह सामने आएगी