(www.arya-tv.com) नोएडा के सुपरनोवा बिल्डिंग के 34वें फ्लोर पर युवक और युवतियां शराब पार्टी कर रहे थे. तेज आवाज में म्यूजिक बज रहा था. इस बीच शराब की बोतल कॉनल एरिया में जाकर गिरी. सोसाइटी के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर थाना सेक्टर-126 पुलिस पहुंची. यहां फ्लैट का गेट खोला तो दंग रह गए. तकरीबन 30 से 35 युवक और युवतियां यहां शराब पार्टी पार्टी कर रहे थे. पुलिस ने आयोजनकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है.
तेज आवाज में म्यूजिक बज रहा था. यहां पार्टी कर रहे ज्यादातर नामी यूनिर्विसिटी के स्टूडेंट्स थे. 12 वीं, ग्रेजुएशन फर्स्ट, सेकेंड ईयर के छात्र छात्राएं पार्टी में शामिल थे. एडीसीपी मनीष मिश्र ने बताया कि गैदरिंग काफी ज्यादा थी. किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी. मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है. पूछताछ में सामने आया कि इन लोगों ने आपस में मिलकर पार्टी को ऑर्गनाइज की थी. पार्टी में इस्तेमाल शराब हरियाणा मार्का थी. पुलिस ने वादी मुकदमा दर्ज किया है.पार्टी में शामिल होने के लिए एक मैसेज भेजा गया था. जिसमें एंट्री फीस का जिक्र किया गया. इसमें सिंगल और कपल के लिए एंट्री का रेट अलग है. आने के बाद मस्ती की गारंटी लेते थे. पुलिस ने बताया कि व्हाट्सएप पर मैसेज के जरिए सभी को बुलाया गया था. एक शख्स के लिए 500 रुपये और कपल के लिए 800 रुपये एंट्री फीस ली गई. पुलिस मैसेज के आधार पर जांच कर रही है कि इसे किसने भेजा. जिस फ्लैट में पार्टी कर रहे थे उसमें शराब की कई खाली और भरी बोतल मिलीं. जिसका प्रयोग यहां नशे के लिए किया जा रहा था. इसके अलावा सिगरेट के पैकेट और हुक्का भी मिला है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
सुपरनोवा सोसायटी के लोगों ने शोरशराबे और तेज आवाज संगीत की शिकायत पुलिस से की थी. लोग इसे युवाओं की मस्ती की सामान्य पार्टी मान रहे थे. जहां खाना-पीना और मस्ती चलती है. पुलिस ने दरवाजा खुलवाने के बाद में पाया कि यहां नशेबाजी हो रही है. हैरानी बात थी कि ज्यादातर की उम्र काफी कम है और ये छात्र-छात्राएं हैं.