सीएम योगी बोले- ‘राहुल गांधी को पाकिस्तान से प्रोजेक्ट किया, कांग्रेस का हाथ दुश्मन के साथ’

# ## UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का राहुल गांधी को रायबरेली से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद एक बयान आया है. उनके इस बयान के बाद अब फिर से जुबानी जंग तेज होने की संभावना है. सीएम योगी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पाकिस्तान से प्रोजेक्ट किए जाने का दावा किया है. उनका यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब राहुल गांधी कुछ देर में ही नामांकन करने पहुंचने वाले हैं.

सीएम योगी ने कहा- ‘राहुल गांधी को पाकिस्तान से प्रोजेक्ट किया जा रहा है. कांग्रेस का हाथ देश के दुश्मन के साथ है. चुनाव आज चरण पर पहुंचे गया है. चुनाव को खराब करने की कोशिश हो रही है. कांग्रेस आजादी के बाद अपने मार्ग से भटक गयी है. कांग्रएस तुष्टीकरण करती है. अंतिम पायदान पर बैठे लोगों को योजना का लाभ मिल रहा है. कांग्रेस की नीति विभाजनकारी है. एनडीए फिर से बहुमत से सरकार बनाएगी.’

पाकिस्तान सरकार के पूर्व मंत्री का बेशर्मी वाला बयान- सीएम
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “स्वाभाविक रूप से जो देश के दुश्मन हैं वे चुनाव के दौरान मोदी जी के पक्ष में जो माहौल है उसे खराब करने का पूरा प्रयास करेंगे. कुछ चीजें हैं जो देखने के लायक हैं और देश की जनता को उसे समझना चाहिए. पाकिस्तान राहुल गांधी को प्रोजेक्ट करने का प्रयास कर रहा है. पाकिस्तान सरकार का पूर्व मंत्री जो बेशर्मी के साथ पुलवामा की घटना का समर्थन करता है, वो व्यक्ति राहुल गांधी को समर्थन कर रहा है.”

उन्होंने कहा कि ये चीजें दिखाती हैं कि मोदी जी जीतेंगे तो भारत में दीपावली होगी लेकिन अगर कांग्रेस कहीं पर सफलता हासिल कर रही है तो उससे पाकिस्तान प्रफुल्लित हो रहा है. देश की जनता को इन बयानों से जागरूक होना चाहिए और समझना चाहिए. कांग्रेस ने अपने स्वार्थ के लिए पहले देश का विभाजन किया फिर अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए उसने देश के अंदर तुष्टिकरण की नीतियों को जिस तरह से आगे बढ़ाया था, उसी का परिणाम था कि देश में अलगाववाद चरम पर पहुंचा.