(www.Arya Tv .Com) पीलीभीत. सुनगढ़ी थाना क्षेत्र में चिड़ियादाह गांव में गुरुवार से ही पुलिस अलर्ट हो गई है और चप्पे- चप्पे पर निगाह
रखी जा रही है. इस गांव में मिले आपत्तिजनक पोस्टर्स के बाद पूरे जिले में चौकसी बढ़ा दी गई है.पुलिसअधिकारी सोशलमीडिया समेत अन्य
गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. पुलिस सूत्रों ने कहा है कि कहीं बवाल न हो इसके लिए सख्त सुरक्षा व्यवस्था होगी. दरअसल ज्ञानवापी
मामले में कोर्ट के आदेश का विरोध जताते हुए पोस्टर में मुस्लिम समुदाय से मुहिम चलाने की अपील की गई है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि चिड़ियादाह गांव में जब लोग गुरुवार सुबह सो कर उठे तो उन्होंने आपत्तिजनक पोस्टर्स को देखा. इसके बाद तो पूरे गांवों में सनसनी फैल गई. गांव वालों ने बताया कि इन पोस्टर पर ज्ञानवापी को बचाने और कोर्ट के फैसले के विरोध की बात लिखी हुई थी. इसमें अंग्रेजी में लिखा था कि ज्ञानवापी के संबंध में सोशल मीडिया पर मुहिम चलाएं और हैश टैग को इस्तेमाल करते हुए पोस्ट करें. इसमें तारीख और समय दोनों का जिक्र था. हालांकि ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे दी.
गांव पहुंचे पुलिस अफसर और खुद फाड़े पोस्टर्स
गांव में आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्टर्स लगाए जाने की सूचना मिलते ही जिले के पुलिस अफसर तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने खुद अपने हाथों से पोस्टर्स फाड़ दिए. उन्होंने कहा कि गांव की शांति बनाए रखनी है. गांव में पोस्टर्स लगाने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी. एडिशनल एसपी, सीओ सिटी, सुनगढ़ी थानाध्यक्ष भारी फोर्स के साथ मौके पर हैं.
ज्ञानवापी के व्यास जी तहखाने में हिंदुओं को पूजा करने का अधिकार
ज्ञानवापी परिसर से जुड़े सोमनाथ व्यास जी के तहखाने में नियमित पूजा-पाठ को लेकर वाराणसी जिला कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने व्यास जी तहखाने में हिंदुओं को पूजा करने का अधिकार दे दिया है. कोर्ट ने साथ में यह भी निर्देश दिया है कि 7 दिन के भीतर वहां पूजा कराने की व्यवस्था की जाए. हिंदू-मुस्लिम पक्ष ने इस मामले को लेकर अपनी-अपनी दलील पेश की थी, जहां हिंदू पक्ष ने तहखाने में प्रवेश के साथ पूजा-पाठ करने के लिए आदेश मांगा था. वहीं मुस्लिम पक्ष ने इस पर आपत्ति जताई थी.