(www.arya-tv.com) अयोध्या: अयोध्या में प्रभु राम के भव्य महल में विराजमान होने के बाद राम भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा है. राम भक्तों को प्रभु राम के दर्शन पूजन करने में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो, इसको लेकर राम मंदिर ट्रस्ट लगातार प्रयास कर रहा है. इस बीच राम भक्तों के दर्शन करने के लिए राम मंदिर ट्रस्ट ने नई व्यवस्थाएं बनाई है. दरअसल 23 जनवरी को 5 लाख राम भक्त रामलला के दर्शन के लिए उमड़े थे. इसे देखते हुए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम जन्म भूमि मंदिर में कैंप करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दर्शन पूजन कराने के लिए मास्टर प्लान बनाया था. इसके बाद राम मंदिर ट्रस्ट और योगी सरकार ने दर्शन मार्ग पर एक फास्ट ट्रैक लाइन बनाई गई है. अगर आप प्रभु राम के दर्शन पूजन करने जा रहे हैं और आपके पास कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं है, तो आप सीधे रामलला के दरबार पहुंच सकते हैं.
बता दें कि फास्ट ट्रैक रास्ते से आपको राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश कराया जाएगा. इससे सीधे चेकिंग बिंदु होते हुए राम जन्म भूमि परिसर में एंट्री होगी. इससे न सिर्फ रामलला के दर्शन जल्दी होंगे बल्कि लगभग 20 से 25 मिनट का समय बच जाएगा.
इन सामान पर लगा प्रतिबंध
आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार ने बताया कि राम जन्मभूमि परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक फास्ट ट्रैक लाइन बनाई गई है. जिसमें बिना किसी सामान और जूता चप्पल के आने वाले श्रद्धालुओं को लगभग 20 से 25 मिनट का समय तो बचेगा ही और सीधे राम जन्मभूमि परिसर में जा सकेंगे. साथ ही बताया कि भक्तों को फास्ट ट्रैक लाइन के जरिए चेकिंग पॉइंट तक पहुंचाया जाएगा. जहां से सीधे राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचेंगे. दरअसल भगवान रामलला के मंदिर में दर्शन पूजन के लिए सामान के साथ-साथ कुछ चीजों पर प्रतिबंध है जैसे कि मोबाइल फोन, घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक सामान, पान, बीड़ी, गुटका और तंबाकू के साथ-साथ दवाओं पर भी प्रतिबंध है. राम जन्मभूमि परिसर में केवल तन मन और धन लेकर ही जा सकते हैं. इसकी कारण श्रद्धालुओं को सामान जमा करने के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ती है.
श्रद्धालुओं का बच रहा समय
राम मंदिर ट्रस्ट के इस सुविधा से अयोध्या आने वाले राम भक्त भी उत्साहित है और व्यवस्थाओं को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन की प्रशंसा कर रहे हैं. नई व्यवस्थाओं की संत समाज भी प्रशंसा कर रहा है. फास्ट ट्रैक लाइन के जरिए श्रद्धालुओं का समय तो बच रहा है. साथ प्रभु राम का आसानी से दर्शन पूजन भी हो रहा है.