आईआईटी कानपुर के स्‍टूडेंट्स को तनाव और अवसाद से मिलेगी मुक्ति! जानें पूरा प्‍लान

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर: आईआईटी कानपुर में बीते कुछ दिनों में कई छात्र-छात्राओं ने अपनी जान दी है. इसके पीछे की वजह तनाव और अवसाद सामने आया है. आईआईटी कानपुर के छात्र अवसाद या तनाव से ग्रसित न हों, इसके लिए काउंसलिंग सर्विस केंद्र बना हुआ है. इसके बावजूद लगातार संस्थान में छात्रों के जान देने के सिलसिले पर सवाल उठ रहे थे.

आईआईटी कानपुर ने छात्र-छात्राओं को तनाव और अवसाद से मुक्ति दिलाने, खुशनुमा माहौल उपलब्ध कराने के साथ मानसिक स्थिति को अच्छा करने और पढ़ाई लिखाई पर नजर रखने के लिए 6 सदस्य पेशेवर काउंसलिंग सर्विस टीम बनाई है. इसमें बेहतर काउंसलर के साथ ही एक्सपर्ट मनोविशेषज्ञ शामिल हैं, जो कि छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग करेंगे. इसके साथ यह टीम उन्हें किसी भी तरह की कोई समस्या होती है, तो उसका समाधान भी करेगी. यह टीम 24 घंटे सहायता के लिए उपलब्ध रहेगी. बता दें कि बीते एक महीने में आईआईटी कानपुर में तनाव के चलते कई बच्चों ने जान दी है. इसके बाद लगातार संस्थान पर सवाल उठ रहे थे.

जूनियर और सीनियर में भी बनेगा तालमेल
आईआईटी कानपुर के मुताबिक, तनाव दूर करने के लिए अब विभाग के सीनियर भी जूनियर डॉक्टरों का हाथ थाम लेंगे. उन्हें कोई समस्या होने पर उनकी मदद करेंगे. संस्थान में ओपन हाउस का आयोजन किया गया है, जिसमें विभाग के हिसाब से छात्र-छात्राओं से उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की गई. इसके साथ ही छात्र तनाव और अवसाद में न आएं, उसको लेकर निगरानी की जाएगी.