अमेठीः शोभायात्रा में डीजे पर बैठे थे बच्चे अचानक हुआ हादसा, 9 अस्पलात में भर्ती

# ## UP

(www.arya-tv.com) अमेठी. अमेठी में शोभायात्रा के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया. यहां डीजे पर उतरने से हड़कंप मच गया. डीजे पर बैठे हुए 9 बच्चे घायल हो गए. आनन-फानन में सभी बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. डीएम, एसपी सीएमओ समेत प्रसाशनिक कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्चों का हाल जाना.

यह पूरा मामला संग्रामपुर थाना इलाके के टीकरमाफी बाजार के पास का है. यहां श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शोभायात्रा निकाली गई थी. इसमें शामिल हो रहे डीजे दुरई का पूरा गांव से वापस जा रहा था और उस पर बड़ी संख्या में बच्चे बैठे हुए थे. इसी बीच डीजे में लोहे की पाइप पर लगा झंडा हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. इसके बाद करंट डीजे में आ गया. हादसे में करंट लगने से 9 बच्चे बुरी तरह झुलस गए.

घायलों का हाल जानने पहुंचे अधिकारी
हादसे से खुशी का माहौल अचानक दुख में बदल गया. घबराए लोगों ने सभी बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया. सभी का इलाज चल रहा है. डीएम राकेश कुमार मिश्र, एसपी डॉ इलामारन, सीएमओ समेत प्रसाशनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों का हाल चाल जाना. डीएम ने मौके पर मौजूद सीएमओ अंशुमान सिंह को सभी घायलों के बेहतर इलाज का आदेश दिया