मेरे पास इनपुट है…इंड‍िगो के 40 विमान गिरा दिए जाएंगे’, एक फोन कॉल से खलबली, इजरायल-हमास से जुड़ा कनेक्‍शन

# ## National

(www.arya-tv.com)कानपुर. उत्‍तर प्रदेश के कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. हाई स्‍कूल में पढ़ने वाले एक नाबालिग छात्र ने निजी विमानन कंपनी के कस्‍टमर केयर को फोन किया. इसके बाद दिल्‍ली से लेकर कानपुर और लखनऊ तक खलबली मच गई. दरअसल, नाबालिग छात्र ने इंडिगो एयरलाइन के कस्‍टमर केयर को फोन कॉल कर बताया कि उसके पास इनपुट है कि कंपनी के 40 विमानों को रिहायशी इलाकों में गिरा दिया जाएगा. सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. सुरक्षा एजेंसियों को इसकी सूचना दी गई. इसके बाद फोन कॉल का लोकेशन ट्रेस कर छात्र का पता लगाया गया. इसके बाद इजरायल-हमास युद्ध का कनेक्‍शन भी निकल आया.

जानकारी के अनुसार, कमिश्नरेट के सेन पश्चिम पारा थानाक्षेत्र से एक नाबालिग छात्र की शरारत ने हड़कंप मचा दिया. हाई स्कूल के छात्र ने पिता के फोन से गूगल पर इंडिगो एयरलाइन के कस्‍टमर केयर का नंबर सर्च किया. इसके बाद कस्टमर केयर को ऐसी सूचना दी कि अधिकारियों के होश उड़ गए. छात्र ने कहा कि मेरे पास इनपुट है कि इंडिगो एयरलाइन के 40 विमान रिहाइशी इलाकों में गिरा दिए जाएंगे. इंडिगो एयरलाइन ने इसकी जानकारी पुलिस के आलाधिकारियों को दी. इसके बाद क्राइम ब्रांच ने लोकेशन ट्रेस करनी शुरू की तो वह नंबर सेन पश्चिम पारा थाने की न्यू आजाद नगर चौकी के पास का निकला.

…जब मौके पर पहुंची पुलिस
न्यू आजाद नगर के चौकी इंचार्ज धर्मा कुशवाहा ने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि इंडिगो एयरलाइन के 40 विमानों को रिहाइशी क्षेत्र में गिराने की धमकी दी गई है. इसके बाद उस नंबर को ट्रेस करने पर लोकेशन महादेवन मंदिर के पास का निकला. चौकी इंचार्ज तत्‍काल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पर एक 15 वर्षीय हाई स्कूल का छात्र परिवार के साथ किराए के मकान में रहता है. यह परिवार मूलरूप से कुशीनगर के बकनहा गांव थाना कसमा का निवासी है. पूछताछ में छात्र ने चौंकाने वाला खुलासा किया.

इजरायल-हमास युद्ध कनेक्‍शन
पूछताछ में छात्र ने बताया कि इजरायल-हमास युद्ध की खबरें और वीडियो देखकर उसने गूगल से इंडिगो एयरलाइन के कस्‍टमर केयर का नंबर निकाला. इसके लिए उसने पिता के फोन से कस्टमर केयर में कॉल लगा दी और 40 विमानों को रिहाइशी क्षेत्र में गिराने की सूचना होने की बात कही. इस सूचना के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस ने नाबालिग छात्र को मोबाइल समेत हिरासत में ले लिया है. चौकी इंचार्ज की तहरीर पर धमकी देने की धारा 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर छात्र से पूछताछ कर रही है.

इंडिगो एयरलाइंस ने पुलिस से किया संपर्क
न्यू आजाद नगर चौकी इंचार्ज धर्मा कुशवाहा ने बताया कि इंडिगो ने इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को दी. अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में सुरक्षा के चलते हरकत में आई दिल्ली पुलिस ने इसकी सूचना आईबी और उत्तर प्रदेश डीजीपी को दी. इसके बाद लखनऊ से कमिश्नरेट पुलिस के अफसरों को सूचना मिली. इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने इसका पता लगाया.