GSVM मेडिकल कॉलेज में लगी खास मशीन, अब एक जांच में गंभीर बीमारियों की खुलेगी कुंडली

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) मरीज को गंभीर बीमारियों की जांच करने के लिए अब बार-बार पैथोलॉजी और जांच केंद्रों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. दरअसल अब कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज की पैथोलॉजी में नई पेंटाहेड माइक्रोस्कोप मशीन लगाई जा रही है. इस मशीन के माध्यम से गंभीर बीमारियों को एक बार में ही पता लगाया जा सकेगा. यह बेहद एडवांस माइक्रोस्कोपिक मशीन है. इससे डॉक्टर और मेडिकल स्‍टूडेंट्स को भी जांच करने के साथ सीखने में काफी मदद मिलेगी.

फिलहाल मेडिकल कॉलेज की पैथोलॉजी में यह मशीन स्थापित कर दी गई है. इससे कैंसर और ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारियों की जानकारी आसानी से हो सकेगी. यह मशीन जापान से मंगाई गई है, जो कि बेहद एडवांस्ड माइक्रोस्कोपिक मशीन है. बता दें कि मेडिकल कॉलेज द्वारा इसके लिए शासन को पत्र लिखा गया था. जिसके बाद शासन से मंजूरी मिलने के बाद यह मशीन जापान से मेडिकल कॉलेज पहुंच गई है. इससे जल्‍दी जांच शुरू हो जाएंगी.

गंभीर रोगों के मरीजों के लिए कारगर
कानपुर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर संजय काला ने बताया कि इस माइक्रोस्कोपिक मशीन के लग जाने से काम डिजिटल किया जा सकेगा. यह एक एडवांस्‍ड मशीन है. इसमें पूरा डाटा डिजिटल ट्रांसफर करने की भी सुविधा है. इसके जरिए गंभीर रोगों पर बड़े संस्थानों के डॉक्टर से भी इसी मशीन के जरिए जांच शेयर करके मदद ली जा सकेगी. इस माइक्रोस्कोप से एक साथ पांच विशेषज्ञ कैंसर, ब्रेन ट्यूमर, युक्त में होने वाली गांठ आदि को लेकर जांच की जा सकेगी. एक साथ पांच स्लाइड की जांच यह मशीन कर सकती है. इस माइक्रोस्कोप मशीन से मेडिकल छात्र-छात्राओं की पढ़ाई और शोध में भी काफी मदद मिलेगी.