(www.arya-tv.com)जापान के टोक्यो में स्थित हानेडा हवाई अड्डे पर दो विमानों की टक्कर से हर कोई सकते में है. यह हादसा क्यों हुआ यह जांच का विषय है. हादसे से जुड़े वीडियो भी अब सामने आने लगे हैं. इस वक्त सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि 367 यात्रियों से सवार जापान एयरलाइंस के विमान में कैसे लैंडिंग के तुरंत बाद चीख-पुकार मच गई. विमान में सवार किसी शख्स ने ही इस वीडियो को बनाया है, जो अब सोशल मीडिया साइट एक्स पर काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है.
एमआर न्यूज नाम से एक एक्स हैंडल पर शेयर किए गए घटना के बाद एयरबस के अंदर के वीडियो में धुएं को साफ देखा जा सकता है. एक महिला की चीखने की आवाज भी इसमें सुनाई दे रही है. ऑक्सीजन की कमी के कारण अंदर मास्क खुल गए. यात्री अंदर मास्क लगाए नजर आए. एक अन्य वीडियो में लैंडिंग को साफ देखा जा सकता है. विमान लैंड होने के साथ ही उसके निचले हिस्से में आग के गुबार इ वीडियो में दिख रहा है. बताया जा रहा है कि कोस्ट गार्ड के विमान से टक्कर और उसे घसीटते हुए ले जाने के कारण यह दुर्घटना हुई. हादसे के तुरंत बाद यात्रियों को विमान से नीचे उतरते हुए भी एक पिक्चर में दिखाया गया.दमकल विभाग की 70 गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगी हुई हैं. कोस्ट गार्ड की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि इस हादसे में उनका एक विमान था. हालांकि हादसा क्यों और कैसे हुआ इस बारे में उनके पास भी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. बताया जा रहा है कि कोस्ट गार्ड के विमान में भी 6 से 7 लोग मौजूद थे. उनके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. सभी की तलाश अभी जारी है.