इजरायल की एक और बड़ी कामयाबी, मार गिराया हमास का डिप्टी चीफ, जानें कौन था ये बड़ा कमांडर?

# ## National

(www.arya-tv.com)नई दिल्ली. लेबनान के हिजबुल्लाह समूह के टेलीविजन स्टेशन का कहना है कि दक्षिणी बेरूत उपनगर में मंगलवार को हुए एक विस्फोट में हमास के शीर्ष अधिकारी सालेह अरौरी की मौत हो गई. हमास की सैन्य शाखा के संस्थापकों में से एक सालेह अरौरी ने वेस्ट बैंक में समूह का नेतृत्व किया था. सात अक्टूबर को हमास-इजराइल युद्ध शुरू होने से पहले ही इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अरौरी की जान लेने की धमकी दी थी.

इस विस्फोट को लेकर इजराइली अधिकारियों ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. लेबनान की सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने कहा कि इस विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और इसे एक इजराइली ड्रोन द्वारा अंजाम दिया गया था. लेबनान की राजधानी का दक्षिणी उपनगर मंगलवार शाम एक विस्फोट से दहल गया जिससे आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह के गढ़ में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, विस्फोट की प्रकृति के बारे में तत्काल कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

यह विस्फोट लेबनान की दक्षिणी सीमा पर इजराइली सैनिकों और हिजबुल्लाह के सदस्यों के बीच दो महीने से अधिक समय से जारी भारी गोलीबारी के दौरान हुआ. इससे पहले दिन में हिजबुल्लाह ने कहा कि उसके लड़ाकों ने लेबनान-इजराइल सीमा पर इजराइली सैन्य चौकियों को निशाना बनाकर कई हमले किए.

कौन था सालेह अरौरी?
अलजरीरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक सालेह अरौरी हमास के राजनीतिक ब्यूरो का उप प्रमुख और फिलिस्तीनी समूह की सशस्त्र शाखा कसम ब्रिगेड के संस्थापकों में से एक था. उसका जन्म साल 1966 में कब्जे वाले वेस्ट बैंक के रामल्ला में हुआ था. अरौरी ने इजरायल के जेल में 15 साल बिताया था और इसके बाद लंबे समय तक लेबनान में लेबनान में निर्वासन में रह रहा था.