Japan Tsunami: नए साल के पहले दिन सुनामी और भूकंप से दहला जापान, 34000 घरों में बिजली गुल

# ## International

(www.arya-tv.com)जापान में सोमवार शाम आए पहले भीषण भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.6 मापी गई, वहीं इसके बाद एक और तेज़ भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 5.0 थी. इस भूकंप के बाद वहां समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें भी उठती दिखी. इसके साथ ही प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने उत्तर कोरिया और रूस के सुदूर पूर्व के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है

जापान के इशिकावा प्रांत में भूकंप के बेहद तेज़ झटके महसूस किए गए, जिसके बाद समुद्र में उठी सुनामी की लहरों ने लोगों को दहशत में डाल दिया. जापान में सोमवार शाम आए पहले भीषण भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.6 मापी गई, वहीं इसके बाद एक और तेज़ भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 5.0 थी.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, जापान में 7 से ज्यादा तीव्रता का भूकंप आने पर देश में सुनामी जारी की जाती है. हालांकि इस बार यह चेतावनी काफी गंभीर थी, जहां स्थानीय प्रशासन ने लोगों ने घर को खाली करके सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की थी.

इस भूकंप के बाद वहां समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें भी उठती दिखी. जापानी समाचार चैनल एनएचके के अनुसार, इशिकावा में वाजिमा शहर के तट पर 1 मीटर से अधिक ऊंची लहरें टकराईं. जापानी सार्वजनिक प्रसारक एनएचके के अनुसार, सुनामी की चेतावनी के बाद 5 मीटर तक की लहरों की आशंका के कारण लोगों से तटीय क्षेत्रों को जल्दी से छोड़ने और इमारतों के शीर्ष या ऊंची भूमि पर जाने का आग्रह किया गया था.

टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में परेशानी की रिपोर्ट दी

एनएचके की रिपोर्ट के अनुसार, जापान के प्रमुख दूरसंचार ऑपरेटर्स का कहना है कि वे भूकंप से प्रभावित प्रान्तों में सेवा में व्यवधान का सामना कर रहे हैं. एनटीटी डोकोमो का कहना है कि इशिकावा और निगाटा प्रांतों के कुछ क्षेत्रों में उसकी वॉयस कॉल और डेटा सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं या उनका उपयोग करना मुश्किल हो गया है.

जापान के पीएम बोले, अधिकारी भूकंप से हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं

प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा का कहना है कि अधिकारी पश्चिमी जापान में सोमवार को आए 7.5 तीव्रता के भूकंप के बाद किसी भी नुकसान का आकलन करने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा, “इशिकावा प्रान्त में नोटो क्षेत्र में एम7 भूकंप के जवाब में, हमने तुरंत प्रधानमंत्री प्रतिक्रिया कार्यालय – आपदा काउंटर उपाय मुख्यालय की स्थापना की है.”