(www.arya-tv.com) पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी का असर आगरा में भी देखने को मिल रहा है. आगरा में सर्दी लगातार बढ़ती जा रही है और कोहरे की सफेद चादर देखने को मिल रही है. जीरो विजिबिलिटी की वजह से वाहनों के पहिए थम गए हैं, तो वहीं कई ट्रेन हैं जिन्हें निरस्त कर दिया गया है. मोहब्बत की निशानी ताज भी कोहरे की चपेट में है.
आगरा का न्यूनतम तापमान तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है. वहीं विजिबिलिटी भी लगातार कम होती जा रही है. जिसकी वजह से सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं. साथ ही कोहरे और शीतलहर की वजह से सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. आलम यह है कि सर्दी के साथ कोहरा बढ़ने से लोग सुबह के समय पर भी अपने वाहनों की लाइट जला कर चल रहे हैं. कोहरे की वजह से ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ा है. कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जबकि आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द किया गया है.
मौसम विभाग ने साफ कहा है कि आने वाले दिनों में कोहरा और सर्दी बढ़ेगी. वहीं इसको लेकर प्रशासन ने भी एडवाइजरी जारी कर निर्देश दिया है कि जो लोग सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाते हैं, अपना ध्यान रखें और सर्दी से बचाव के पूरे इंतजाम करके निकले. News 18 भी आपसे अपील करता है, कि बढ़ती सर्दी के मौसम में अपना और परिवार का जरूर ध्यान रखें। जरूरत पड़ने पर ही घरों से निकलें.