पाकिस्तान में एक और आतंकी का खात्मा, लश्कर के अदनान को कराची में मारी गई गोली

# ## International

(www.arya-tv.com)   पाकिस्तान में छिपे बैठे आतंकियों का एक के बाद एक खात्मे का दौर जारी है. इस बार आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़े अदनान अहमद की कराची में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अदनान जम्मू-कश्मीर के पम्पोंर इलाके में सीआरपीएफ काफिले पर हुए हमले का मास्टरमाइंड बताया जाता है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लश्कर आतंकी अदनान अपने एक साथी के साथ कराची में कही जा रहा था, तभी अचानक अज्ञात बंदूकधारी ने उसपर फायरिंग कर दी. इस हमले में अदनान को दो गोलियां लगीं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

बता दें कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने अदनान उर्फ हंजला अदनान की सुरक्षा के लिए उसे सेफ हाउस में रखा हुआ था, जहां पाकिस्तानी फौज के बॉडीगार्ड भी उनकी हिफाजत में तैनात थे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 5 दिसबंर की रात उसे उसके सेफ हाउस के बाहर ही गोलियां मारी गईं.

लश्कर आतंकी अदनान को साल 2016 में जम्मू-कश्मीर के पंपोर में सीआरपीएफ काफिले पर हुए हमले का मास्टरमाइंड बताया जाता है. उस हमले में सेना के 8 जवान शहीद हो गए थे और 22 अन्य घायल हुए थे. उसने इससे पहले वर्ष 2015 में जम्मू के उधमपुर में भी बीएसएफ के काफिले पर भी हमला कराया था. उस हमले में बीएसएफ के 2 जवान शहीद और 13 घायल हुए थे. एनआईए ने इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल की थी.