घर में घुसे बदमाशों ने बरपाया कहर, पार कर दी दरिंदगी की इंतहा

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com)आगरा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सनसनीखेज मामले में सोमवार रात को बदमाशों ने एक घर में धावा बोल दिया. इस दौरान बदमाशों ने घर के अंदर सो रहे व्यक्ति की हत्या कर वहां बंधी एक भैंस चोरी करके फरार हो गए. पूरे मामले की जानकारी सुबह लगी, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. इस वारदात के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सूचना मिलने पर थाना पुलिस के साथ ही डीसीपी सिटी और एसीपी भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है.

दरअसल, पूरा मामला ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के भगवती बाग कॉलोनी का है. कॉलोनी में दूध का काम करने वाले 62 साल के महेश चंद्र अपने परिवार के साथ रहते हैं. घर के सामने ही उनका भैंस का बाड़ा है. सोमवार की देर रात को परिवार के सभी सदस्य घर पर सो रहे थे और महेश चंद्र बाड़े में सो रहे थे. उसी दौरान आरोपियों ने इस संगीन अपराध को अंजाम दिया.

परिजनों के देख उड़े होश
पूरी घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को सुबह लगी. सुबह के समय महेश चंद्र के परिजन जागे तो बाहर से बाड़े का गेट बंद था. उन्होंने शोर मचा दिया. पड़ोसियों ने गेट खोला तो देखा कि सामने बाड़े में एक पलंग पर महेश चंद्र का शव पड़ा हुआ था. साथ ही मृतक महेश के मुंह में कपड़ा ठुंसा था. इस दौरान बाड़े में देखा तो पता चला कि बाड़े से एक भैंस भी गायब है.

बाड़े के पास ही मिली भैंस
वहीं बाड़े से गायब भैंस को ढूंढा गया, तो कुछ देर बाद बाड़े के पास ही भैंस मिल गई. पुलिस को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है. सूचना मिलने पर डीसीपी सिटी सूरज राय के साथ ही एसीपी एके सिंह भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई है. साथ ही पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले रही हैं.