जलेबी बनाते समय फटा सिलिंडर, दो बच्चों समेत पांच लोग झुलसे

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) पीलीभीत के पूरनपुर के सिरसा गांव में मेले में लगे ठेले में जलेबी बनाने के दौरान पांच किलो वाला सिलिंडर फट गया। जिसमें कारीगर और जलेबी खरीदने आए बच्चों समेत पांच लोग झुलस गए। साथ ही पास में स्थित एक झोपड़ी में भी आग लग गई। घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

गांव में नवरात्र के बाद देवी स्थान पर निकासी मेला का आयोजन किया जाता है। बुधवार को गांव में देवी स्थान मंदिर पर निकासी मेला चल रहा था। इस दौरान सबलपुर खास के रहने वाले कल्लू पुत्र बसरुद्दीन ठेला लगाकर जलेबी बेच रहे थे। अपराह्न करीब 3:30 बजे जलेबी बनाते समय अचानक भट्ठी के पास रखा 5 किलो का सिलिंडर फट गया। इससे कारीगर कल्लू, जलेबी खरीदने आए नरेश पुत्र भोलाराम ठेले के पास खड़ा बच्चा नितिन पुत्र सत्यपाल झुलस गए।
सिलिंडर फटने के बाद मेले में अफरा-तफरी मच गई। सिलिंडर से निकली गैस पड़ोस के ध्रुव कुमार के घर में घुस गई। छत पर खड़ी उनकी पत्नी ज्योति देवी और तीन साल की बच्ची आराध्या भी झुलस गईं। सिलिंडर फटने के बाद उसके ठेले में रखा सामान आसपास के घरों में जाकर गिरे। इससे राम सिंह की छत पर पड़ी झोपड़ी में भी आग लग गई।
लोगों ने बमुश्किल पानी डालकर आग बुझाई। सिलिंडर फटने से झुलसे पांचों लोगों को उपचार के लिए पूरनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इस दौरान कारीगर कल्लू और नरेश की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची और हादसे की जानकारी ली। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि जांच पड़ताल कराई जा रही है।