सारा अली खान की ‘मां’ का रोल करेंगी बेबो? करीना कपूर ने चढ़ाई भौंहे, दिया ऐसा जवाब की उड़े फैंस के होश

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) कॉफी विद करण 8 में करीना कपूर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ के बारे में बात करती नजर आईं. उन्होंने तैमूर और जेह के अलावा सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी यानी अपनी सौतेली बेटी सारा अली खान के बारे में भी बात की. शो के दौरान करण जौहर ने करीना से पूछा कि क्या वह कभी फिल्मों में सारा की मां का किरदार निभाएंगी? करीना ने क्या जवाब दिया, चलिए बताते हैं आपको..

करीना कपूर खान बॉलीवुड अपनी फिल्मों के साथ अपनी पसर्नल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. सैफ अली खान के साथ उनकी शादी को 10 साल का वक्त गुजर चुका है. हाल ही में बेबो कॉफी विद करण सीजन 8 के एपिसोड 4 में अपनी भाभी आलिया भट्ट के साथ पहुंचीं. शो में दोनों ने हर सवाल का बड़े मजेदार अंदाज में सवाल दिया. शो के दौरान रैपिड फायर राउंड भी खेला गया, जिसमें करण ने दोनों एक्ट्रेस से मजेदार सवाल किए. इसी रैपिड फायर राउंड के दौरान बेबो से करण ने उनकी सौतेली बेटी सारा अली खान से जुड़ा एक सवाल किया, जिसका करीना ने जो जवाब दिया. उसने लोगों को हैरान कर दिया.

करण जौहर ने शो में करीना से पूछा, ‘अगर आपसे फिल्म में सारा की मां का किरदार निभाने के लिए पूछा जाए तो क्या आप वो करेंगी?’ इसके जवाब में करीना ने कहा, ‘मुझे लगता है, मैं एक एक्टर हूं और मैं हर उम्र का किरदार निभा सकती हूं. तो आप कुछ नहीं कह सकते हैं. अगर अच्छा किरदार हुआ तो बिल्कुल’.

आपको बता दें कि अक्टूबर 2012 में, करीना कपूर और सैफ अली खान ने 5 साल के रिलेशनशिप के बाद शादी की थी. सैफ की ये दूसरी शादी है, उनकी पहली शादी एक्ट्रेस अमृता सिंह से हुई थी और साल 2004 में वो दोनों अलग हो गए. सैफ और अमृता के दो बच्चे हैं एक्ट्रेस सारा अली खान और इब्राहिम अली खान. इब्राहिम, करण जौहर की हालिया फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में सहायक निर्देशक थे.

वहीं, सैफ और करीना के दो बेटे हैं तैमूर अली खान, जहांगीर अली खान, जिन्हें जेह के नाम से भी जाना जाता है.