(www.arya-tv.com)कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति को लेकर जब फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ की घोषणा हुई थी तो यह आकर्षण का केंद्र बन गई थी. फ्रेश पेयर को देखने के लिए दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ गई थी. पहले यह फिल्म नाम के अनुसार, क्रिसमस के मौक पर रिलीज होने वाली थी. लेकिन इसकी रिलीज डेट बदल दी गई थी, इसके बाद फिल्म की रिलीज डेट बदलने का जैसे खेल शुरू हो गया. यह फिल्म कभी प्रीपोन तो कभी पोस्टपोन हो रही है. अब एक बार फिर मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है और अब यह अगले साल रिलीज होगी.
फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है और यह थ्रिलर जेनर की मूवी है. फिल्म में पहली बार कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की जोड़ी नजर आएगी. इसे हिंदी और तमिल भाषा में बनाया गया है. फिल्म में राधिका सरतकुमार, टीनू आनंद, संजय कपूर, विनय पाठक आदि कलाकार नजर आएंगे.बार-बार करना पड़ रहा फेरबदल
फिल्म के लिए सही रिलीज डेट चुनना आसान काम नहीं होता. अच्छी डेट के साथ ही यह भी देखना होता कि फिल्म किसी बड़ी फिल्म के साथ क्लैश ना करे. यही वजह है कि फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ की रिलीज को बार-बार बदलना पड़ रहा है. फिल्म के बनने के साथ ही इसे 22 दिसम्बर 2023 को रिलीज करने का प्लान किया गया था. चूंकि फिल्म के नाम में ही क्रिसमस है इसलिए क्रिसमस पर इसे लाने का प्लान किया गया था. लेकिन 22 दिसम्बर को ही शाहरुख खान की ‘डंकी’ और प्रभास की ‘सालार’ रिलीज हो रही हैं. ऐसे में दो बड़े स्टार्स से टकराना मेकर्स ने उचित नहीं समझा और फिल्म को 15 दिसम्बर रिलीज करने का मन बनाया. लेकिन सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पाटनी की फिल्म ‘योद्धा’ भी इसी दिन रिलीज हो रही थी. ऐसे में श्रीराम राघवन ने फिल्म को एक सप्ताह प्रीपोन कर 8 दिसम्बर को रिलीज का मन बनाया.
अब चुना नया त्योहार
8 दिसम्बर को लेकर दर्शक आश्वस्त थे लेकिन इसी बीच संदीप रेडी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ की रिलीज डेट सामने आई. रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर यह फिल्म 1 दिसम्बर को रिलीज होगी. ऐसे में अब मेकर्स नहीं चाहते कि फिल्म रणबीर की फिल्म के साथ आए. यही वजह है कि ‘मैरी क्रिसमस’ के मेकर्स ने इस साल फिल्म को रिलीज करने का आइडिया ही ड्रॉप कर दिया है. अब फिल्म को अगले साल जनवरी में रिलीज किया जाएगा. फिल्म 12 जनवरी को संक्राति के मौके पर रिलीज होगी.