Public Review : सलमान की ‘टाइगर 3’ को जनता ने बताया ब्लॉकबस्टर, दिए 10 में इतने नंबर

# ## Fashion/ Entertainment

 पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में ‘टाइगर 3’ के प्रति युवाओं की दीवानगी देखने को मिली. मेरठ के सभी मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हॉल में टाइगर 3 को लेकर एडवांस बुकिंग हो चुकी है. जैसे ही ‘टाइगर 3’ का पहला शो‌‌ समाप्त हुआ. सिनेमा हॉल के बाहर दर्शक सलमान खान, कैटरीना कैफ की एक्टिंग की भरपूर प्रशंसा करते हुए नजर आ रहे है. ऐसे ही कुछ युवाओं से  खास बातचीत की.

शोएब का कहना है कि फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ की दमदार एक्टिंग देखने को मिली है. वह कहते हैं कि जिस उम्मीद से फिल्म देखने के लिए वह बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. उनका यह इंतजार सफल रहा. उन्होंने फिल्म को 10 में से 9 अंक देकर सलमान खान, कैटरीना कैफ, इमरान हाशमी सहित सभी एक्टरों की भरपूर प्रशंसा की.

सलमान खान की एक्टिंग हैं सबसे अलग
सलमान खान की फिल्म देखकर निकले आमिर ने कहा कि सलमान खान की एक्टिंग, एक्शन और कॉमेडी हमेशा ही सबसे शानदार होती है, ऐसे में टाइगर -3 फिल्म में जो सलमान खान ने एक्टिंग की है. वह सभी हीरो में उनको सबसे खास बनाती है. वह कहते हैं कि इसलिए ही सलमान खान उनका फेवरेट हीरो है. वह अपने दोस्तों के साथ इस फिल्म को देखने के लिए आए. उन्होंने फिल्म का भरपूर इंजॉय किया. उन्होंने फिल्म को 10 में से 10 नंबर दिए. वहीं गुलजार ने सलमान खान की इस मूवी को 10 में से 9 नंबर देकर फिल्म की प्रशंसा की.

एक था टाइगर में था ज्यादा एक्शन
हालांकि कुछ युवाओं को सलमान खान की एक था टाइगर मूवी इससे ज्यादा अच्छी लगी थी. अमन का कहना है कि जिस प्रकार “एक था टाइगर” में एक्शन दिखाया गया था. उसे प्रकार इसमें एक्शन नहीं है. एक तरीके से पारिवारिक फिल्म दिखाई गई है. बताते चलें कि सलमान खान की दीवानगी का अंदाजा. इसी से लगाया जा सकता है. फिल्म के दूसरे शो के लिए भी दर्शक शो शुरू होने से पहले ही सिनेमा हॉल के बाहर दिखाई दिए.