लव मैरिज से खफा पिता ने पहले दामाद, फिर बेटी को मारी 6 गोलियां

# ## National

(www.arya-tv.com)  हरियाणा के चरखी दादरी के उपमंडल बौंदकलां थाना क्षेत्र में ऑनर किलिंग से जुड़ा मामला सामने आया है. प्रेम विवाह करने वाले युवक युवती को परिजनों ने गोलियों से भून दिया. दोनों ही घायल हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी फरार हैं.

जानकारी के अनुसार, गांव ऊण निवासी करीब 25 वर्षीय युवक ने छह माह पहले मई में ही गांव की युवती से प्रेम विवाह किया था. बताया जा रहा है कि उनके विवाह से लड़की के परिजन खफा था. दोनों लड़के के गांव में ही रह रहे थे. इस पर लड़की के पिता ने पिता ने अपने भांजे और अन्य साथियों के साथ मिलकर पहले तो दामाद के कंधे में गोली मारी और फिर बेटी को गोलियों से छलनी कर दिया. घटना के बाद आरोपी पिता अपने भांजे और अन्य साथियों के साथ फरार है.

देर शाम युवती के पिता अपने भांजे और अन्य साथियों के साथ बेटी की ससुराल पहुंचे थे. इस दौरान बेटी को जबरन ले जाने का प्रयास किया तो युवक ने इसका विरोध किया. इस पर आरोपी पिता ने दामाद के कंधे पर गोली मार दी. इतना ही नहीं, आरोपी अपनी बेटी को भी साथ ले गया. उसी दौरान पुलिस टीम अलर्ट हो गई और आरोपी ने अपने गांव के समीप ही बेटी को पांच-छह गोली मार दीं. बेटी को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई ले जा गया.

पुलिस कर रही आरोपियों की तलाशःडीएसपी

डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि मामले में बौंदकलां थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जांच अधिकारी को थाने से बयान दर्ज करने के लिए रोहतक पीजीआई भेजा जा चुका है और  पुलिस की अन्य टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं. जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.