(www.arya-tv.com) नाना पाटेकर अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. लेकिन बीते बुधवार से वे अपनी एक हरकत को लेकर चर्चा में हैं. नाना ने वाराणसी में अपनी फिल्म ‘जर्नी’ की शूटिंंग के दौरान एक फैन को थप्पड़ रसीद कर दिया था. फैन जब नाना के साथ सेल्फी क्लिक करने आया तो नाना ने गुस्सा किया और उसे मार दिया. नाना का यह व्यवहार कैमरे में कैद हुआ और सोशल मीडिाया पर वायरल हो गया. अब नाना ने इस पूरी घटना पर सफाई दी है और बताया है कि उन्होंने हाथ क्यों उठाया…
नाना पाटेकर इन दिनों अनिल शर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘जर्नी’ की शूटिंग वाराणसी, उत्तर प्रदेश में कर रहे हैं. बाप बेटे के रिश्ते पर बन रही इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा लीड रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म के एक सीन की शूटिंग के लिए नाना बाजार में खड़े थे और इसी दौरान एक फैन ने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की. बस, इसी बात पर नाना ने उसे चांटा रसीद दिया था.
‘हमें माफ कर दो…’
नाना पाटेकटर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर बताया है कि उन्होंने गलतफहमी में यह किया. उनका कहना था, ‘एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मैंने एक बच्चे को मारा. हालांकि यह हमारी फिल्म के सीक्वेंस का हिस्सा था. हम एक रिहर्सल करचुके थे. पीछे से एक बंदा आता है और कहता है कि ‘ऐ बुढ़ऊ! टोपी बेचनी है’ मैं उसे पकड़ता हूं और मारता हूं और कहता हूं कि बदतमीजी मत करो, तमीज से पेश आओ… और वह भाग जाता है. एक रिहर्सल कर चुके थे और डायरेक्टर ने कहा कि हम और एक बार करते हैं.’
हमने कभी फोटो के लिए…
नाना ने आगे बताया, ‘हम शुरू ही करने वाले थे कि इतने में जो बच्चा वीडियो में है, वह अंदर आ गया. हमें लगा वह हमारा ही बंदा है और हमने सीन के हिसाब से उसे मारा और कहा बदतमीजी मत करो…बाद में पता चला कि वह हमारा बंदा नहीं था. हम उसे बुलाने के लिए गए लेकिन वह भाग गया. हालांकि हमने कभी फोटो को लिए किसी को मना नहीं किया. इतनी भीड़ रहती है घाट पर और यह तो बाजार में सीन हो रहा था. अब यह गलती से हो गया. हम अपना ही बंदा समझकर ये किए हैं, कोई गलतफहमी हो गई है तो हमें माफ करो. हम ऐसे कभी किसी को मारते नहीं. आज तक हमने कभी ऐसा किया नहीं.’
फिलहाल कुछ यूजर्स को यह मेकर्स और नाना की बुनी हुई कहानी लग रही है ताकि मामले को शांत किया जा सके.
.