(www.arya-tv.com) दिवाली और छठ पूजा में घर जाने के लिए तमाम लोगों ने 120 दिन पहले ट्रेन का कंफर्म टिकट ले रखा है. कई ऐसे भी होंगे, जिन्होंने वेटिंग टिकट लिया होगा लेकिन अभी तक वेटिंग वहीं का वहीं अटका होगा. इसके अलावा काफी संख्या ऐसे लोगों की भी होगी, जिन्हें वेटिंग टिकट भी नहीं मिल पाया होगा. ये लोग परेशान होंगे कि बगैर रिजर्वेशन के घर कैसे जाएं? ऐसे लाखों लोगों को राहत देने के लिए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, जिन पर कंफर्म टिकट मिलने की पूरी संभावना है. आइए जानें इन ट्रेनों का शेड्यूल.
उत्तर रेलवे ने करीब 106 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. ये ट्रेनें देश के विभिन्न हिस्सों से चलेंगी, इनमें से सबसे ज्यादा ट्रेनें करीब एक तिहाई बिहार को जाएंगी. उत्तर रेलवे द्वारा जारी की गयी लिस्ट के अनुसार 106 में 35 ट्रेनें बिहार के अलग-अलग शहरों तक जाएंगी. इनमें ज्यादातर ट्रेनें सप्ताह में दो से चार दिन चलेंगी. कुछेक ट्रेनें साप्ताहिक भी हैं.