खालिस्तानी और आतंकी संगठनों से NIA अधिकारियों को खतरा? गृह मंत्रालय ने राज्यों से सुरक्षा देने को कहा

# ## National

(www.arya-tv.com) विदेशों में छिपकर भारत विरोधी एजेंडा चलाने वाले खालिस्तानी संगठनों और उनके सदस्यों की कमर तोड़ने के लिए भारतीय जांच एजेंसी (एनआईए) लगातार जुटी हुई है. इस बीच जानकारी मिली है कि जांच कर रहे एनआईए के अधिकारियों को आतंकवादी संगठनों और नक्सलियों से धमकियां मिल रही हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को एनआईए के अधिकारियों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करने के लिए पत्र लिखा है. इसके अलावा राज्य के दूर-दराज इलाकों में छापेमारी के दौरान पर्याप्त कवर सुरक्षा देने को राज्यों से कहा गया है.

आतंकवादी संगठनों के साथ मिलकर PFI जुटा रहा जानकारी
साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि आतंकवादी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई), पाकिस्तान की आईएसआई के साथ मिलकर, भारत की अन्य खुफिया इकाइयों के अलावा एनआईए अधिकारियों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रहा है. विदेश में खालिस्तानी समूहों के विरोध का सामना कर रहे वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों के बीच गृह मंत्रालय के पत्र में कश्मीर में एनआईए अधिकारियों को निशाना बनाने के लिए अल-बद्र से सीधे खतरे के बारे में भी बात की गई है.

पिछले 10 दिनों में NIA ने 100 से अधिक की छापेमारी
खुफिया एजेंसियों के शीर्ष सूत्रों ने कहा कि ऐसे इनपुट हैं कि छापेमारी के दौरान अधिकारियों को निशाना बनाया जा सकता है. एनआईए ने पिछले 10 दिनों में देश के विभिन्न हिस्सों में नक्सलियों और खालिस्तान आतंकी समूहों से जुड़े 100 से अधिक छापे मारे हैं. हालांकि मंत्रालय ने 2014 में सभी राज्य प्रशासन को एनआईए अधिकारियों को उनकी यात्राओं के दौरान सुरक्षा प्रदान करने के लिए लिखा था, लेकिन बढ़ते खतरे के कारण मंगलवार को ताजा पत्र भेजा गया.

वरिष्ठ अधिकारी ने कही ये बात
एक वरिष्ठ अधिकारी ने पत्र का हवाला देते हुए न्यूज18 को बताया, “एनआईए को सौंपे गए कार्य की प्रकृति को ध्यान में रखते हुए, इसके अधिकारी/कर्मी आतंकवाद से संबंधित मामलों में संदिग्ध व्यक्तियों को समन जारी करते हैं और पूछताछ करते हैं. जांच और सबूत एकत्र करने सहित अपने विभिन्न कर्तव्यों के निर्वहन में, एनआईए अधिकारियों को दूरदराज के स्थानों और आतंकवाद प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करना पड़ता है, जो उन्हें खतरों के प्रति संवेदनशील बना सकता है.

कई आतंकवादी संगठन जुटा रहे NIA के अधिकारी की जानकारी
मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि पीएफआई, मुजाहिदीन गजवातुल हिंद, आरपीएफ/पीएलए जैसे आतंकी संगठन पाकिस्तान की आईएसआई के साथ मिलकर एनआईए समेत खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं.