लखनऊ में निकलेगा बारावफात का जुलूस, यह रास्ते रहेंगे बंद

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)  12वीं रबी-उल-अव्वल(बारावफात) का जुलूस गुरुवार को लखनऊ में निकाला जाएगा. इसको ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी कर दी गई है, जिसके मुताबिक सुबह सात बजे से ही शहर के कई रास्तों को बंद कर दिया जाएगा, जिनमें मुख्य रूप से नीचे दिए गए सभी रास्ते शामिल हैं.

– झण्डेवाला पार्क अमीनाबाद से सुबह नौ बजे सुन्नी समुदाय जुलूस शुरू होकर मौलवीगंज, रकाबगंज, नादान महल रोड, यहियागंज तिराहा, नक्खास तिराहा से बाएं मुड़कर टूड़ियागंज तिराहा से बाजारखाला थाने के सामने से होकर लाल माधव (हैदरगंज) तिराहा से बाएं मुड़कर ऐशबाग ईदगाह में खत्म होगा.

– कमला नेहरू क्रासिंग (मेडिकल क्रास) से आने वाला यातायात मेफेयर तिराहा विक्टोरिया स्ट्रीट से नक्खास तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात मेफेयर तिराहा से दाहिने अकबरी गेट से जा सकेगा या चौक और मेडिकल कालेज होकर जा सकेगा.

– नक्खास तिराहे से किसी भी प्रकार का यातायात नादान महलरोड और टुड़ियागंज की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात अकबरी गेट, मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहा होकर जा सकेगा.टुड़ियागंज तिराहा से नक्खास तिराहा की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात गिरधारी सिंह इन्टर कालेज, मंसूर नगर होकर जा सकेगा.

– टुड़ियागंज तिराहा से हैदरगंज (लालमाधव) तिराहा की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि वहीं से वापस मुड़कर गिरधारी सिंह इन्टर कालेज, मंसूर नगर होकर जा सकेगा.

– हैदरगंज तिराहा (लाल माधव) से नक्खास तिराहा या ऐशबाग ईदगाह की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात बुलाकी अड्डा, मिल एरिया होकर जा सकेगा.

– वाटर वर्क्स तिराहा से ऐशबाग ईदगाह तिराहा की ओर सामान्य यातायात का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा.

– मेडिकल कॉलेज चौराहा से सुभाष मार्ग होकर सामान्य यातायात रकाबगंज पुल की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सिटी स्टेशन तिराहा और शाहमीना होकर जा सकेगा.

– पोस्ट ऑफिस (अमीनाबाद) तिराहा से मौलवीगंज होकर सामान्य यातायात रकाबगंज पुल की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात छतरी वाले चौराहे से अमीनाबाद और नजीराबाद होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा