(www.arya-tv.com) हर्षवर्धन कपूर ने हाल ही में लोगों से कॉपी या फेक स्नीकर्स की बजाय ओरिजिनल स्नीकर्स पहनने की अपील की थी। इस पर लोगों के सोशल स्टेटस का मजाक बनाने को लेकर हर्षवर्धन को ट्रोल किया गया। अब हर्षवर्धन ने अपने पोस्ट पर सफाई दी है।
उन्होंने कहा है कि उन्हें पता है कि वो जब भी सोशल मीडिया पर कुछ कहेंगे, हमेशा ऐसे लोग होंगे ही जो भले ही फुटवियर के बारे में कुछ न जानते हों, लेकिन उनकी बातें उन्हें गलत ही लगेंगी।
कॉपी प्रोडक्ट गिफ्ट में मिले, तो किसी और को दे दें: हर्ष
हर्षवर्धन ने कहा था कि वो कॉपी की जगह ओरिजिनल स्नीकर्स ही पहने ताकि नकली प्रोडक्ट्स को बढ़ावा न मिले। उन्होंने ये भी कहा कि अगर उन्हें कोई कॉपी प्रोडक्ट गिफ्ट करता है तो उसे किसी और को दे दें। उन्होंने कहा था- अगर आपका बजट लो या मॉडरेट भी है, तो भी आपके पास ढेरों ऑप्शंस हैं। इसके बाद उन्होंने कुछ ब्रांड्स के सुझाव भी दिए।
ड्रेसिंग-सेंस न हो तो महंगे स्नीकर्स खरीदने का कोई फायदा नहीं: हर्ष
इसके बाद हर्षवर्धन ने कहा- मैं उम्मीद करता हूं कि लोग खासकर मर्द ड्रेसिंग-सेंस का महत्व समझेंगे और वो जो खरीदने जा रहे हैं उसपर सोच-समझ कर खर्च करेंगे। जरूरी नहीं कि आप जो प्रोडक्ट खरीदें वो महंगा ही हो, आपके पास कई सस्ते ऑप्शंस भी हैं।
अगर आपको ड्रेसिंग-सेंस न हो तो बहुत महंगे सीन्कर्स खरीदने का भी कोई मतलब नहीं है क्योंकि तब वो आपके लुक के साथ नहीं जमेगा। आपके ड्रेसिंग सेंस से आपकी पर्सनैलिटी झलकती है।
यूजर्स बोले- आपने गरीब, मिडिल क्लास लोगों का मजाक बनाया
उनके इस पोस्ट पर लोगों ने कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की। एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा- इनका मतलब है कि अब हमें गरीबों की तरह पेश आना छोड़कर अमीर लोगों की तरह कुछ महंगा-सा खरीद लेना चाहिए। वहीं एक यूजर ने लिखा- मुझे लगता है इनका ये पोस्ट न सिर्फ मिडिल-क्लास और गरीबों को टार्गेट करता है बल्कि अमीर लोग भी ये देखकर खुश नहीं होंगे।
इन्होंने किसी कारण से फेक स्नीकर्स पहन रहे लोगों को नीचा दिखाया है।
हर्षवर्धन कपूर जल्द ही ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट शूटर अभिनव बिंद्रा की बायोपिक में नजर आएंगे। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। हर्षवर्धन अनिल और सुनीता कपूर के बेटे हैं। इनकी दो बहनें भी हैं- सोनम और रिया कपूर।