(www.arya-tv.com) कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र के अतिसंवेदशील नारामऊ में जन्माष्टमी के दौरान डीजे बजाने को लेकर एक दो गुटों में संघर्ष हो गया। एक वर्ग की कई महिलाओं ने बवाल काटा और हंगामा करके डीजे बंद करा दिया। बिठूर पुलिस ने गुरुवार को दोनों पक्षों से लगभग 150 लोगों शांति भंग में पाबंद कर दिया। गांव में फोर्स लगाकर जन्माष्टमी का आयाेजन कराया गया।
150 लोगों पर शांतिभंग की कार्रवाई के बाद हुआ जन्माष्टमी का आयोजन
नारामऊ में जन्माष्टमी की तैयारियों को लेकर बुधवार रात डीजे बजाकर लोग कार्यक्रम का आयोजन कर रहे थे। इसी को लेकर एक वर्ग के लोगों ने आपत्ति जताई और डीजे बंद करने की बात कही। इसी बात को लेकर दोनो गुट के लोगों के बीच गहमा-गहमी फिर मारपीट होने लगी। गांव में तनाव की जानकारी मिलते ही भारी फोर्स तैनात कर दी गई। विवाद को लेकर गुरुवार को 150 लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है। गांव में भारी फोर्स लगाकर जन्माष्टमी का आयोजन कराया गया। वहीं माहौल न बिगड़े और लोग एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप न लगा सके इसके लिये मंदिर परिसर में पुलिस ने गुरुवार दोपहर कैमरे भी लगवा दिए। पुलिस ने गांव के गणमान्य लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की है।
बिठूर थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया मंदिर में सुरक्षा की दृष्टि से सीसी कैमरे लगवा दिए गए है, साथ ही पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है।