डॉ. रश्मि सूरी को बर्खास्त करने का आदेश, सर्जन का लाइसेंस होगा सस्पेंड

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)  कानपुर के बिल्हौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व यूएचएम पुरुष चिकित्सालय में ऑपरेशन करने के दौरान लापरवाही बरतने में दोषी पाईं गईं डॉ. रश्मि सूरी को बर्खास्त करने और डॉ. प्रशान्त मिश्रा, सर्जन के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के लिए जिलाधिकारी विशाख जी ने सीएमओ को आदेश दिए हैं।

यही नहीं जांच रिपोर्ट देर में प्रस्तुत करने पर बाबू के निलंबन की संस्तुति करने को कहा है। ये आदेश मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने दिए।

नेशनल मेडिकल काउंसिल से भी शिकायत
जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। बिल्हौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आपरेशन के दौरान लापरवाही बरतने की दोषी पाई गईं डॉ. रश्मि सूरी, स्त्री रोग विशेषज्ञ (संविदा) को बर्खास्त करने की संस्तुति करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दे दिए। यही नहीं नेशनल मेडिकल काउंसिल से डॉक्टर का मेडिकल लाइसेंस निलंबित करने के लिए पत्र लिखने को कहा।

लिपिक को सस्पेंड करने के आदेश
वहीं जांच रिपोर्ट समय से प्रस्तुत न करने पर दोषी मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में तैनात लिपिक को भी निलंबित करने के लिए शासन को पत्र भेजने को कहा। उन्होंने कहा इलाज के दौरान अगर कोई डॉक्टर लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। सभी डॉक्टरों को अस्पताल में आने वाले मरीजों का बेहतर इलाज एवं उनके परिजनों के साथ अच्छा व्यवहार अनिवार्य रूप से किया जाए।

तेजी से बनाएं जाएं आयुष्मान कार्ड
समीक्षा में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति धीमी मिलने पर डा. आरपी मिश्रा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अभियान चलाकर कार्ड बनाने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी आपूर्ति, जिला पूर्ति अधिकारी तथा खाद्य पूर्ति निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी के साथ सभी एमओआईसी द्वारा बैठक कर अंत्योदयकार्ड धारकों का सौ प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने हो कहा।

अभियान की तैयारी न करने पर मांगा स्पष्टीकरण
फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की सही तरह से तैयारी न करने पर प्रभारी डॉक्टर एके सिंह का स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक रंजन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।