(www.arya-tv.com) मेरठ में गढ़ रोड स्थित वेदांत अस्पताल के लाइसेंस को स्वास्थ्य विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। अस्पताल पर एक नवजात के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप है। इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग न यह एक्शन लिया है।
सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन के अनुसार जानी ब्लाक के बबलू का नवजात बच्चा काफी बीमार था। बच्चे को वेदांत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि बच्चे को भर्ती कराने के बाद भी अस्पताल में इलाज के दौरान काफी लापरवाही बरती गई। इसको देखते हुए बबलू ने शिकायत की थी।
शिकायत के आधार पर सीएमओ ने जांच के लिए डिप्टी सीएमओ डॉ. सुधीर को जांच के लिए भेजा। जांच में प्रथम दृष्टया में अस्पताल में बच्चे का रखरखाव सही नहीं मिला है। बच्चे को वहां से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जांच होने तक अस्पताल का लाइसेंस सस्पेंड किया गया है। साथ ही जांच रिपोर्ट आने के बाद जो सही होगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।