कबाड़ कारोबारी की चाकू से गोदकर हत्या:वाराणसी में रिटायर्ड कॉन्स्टेबल ​​​​​​​के बेटे से हुआ था झगड़ा, आरोपी गिरफ्तार

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) वाराणसी में शनिवार को एक युवक ने कबाड़ कारोबारी पर चाकू से हमला कर दिया। उसके शरीर से खून निकलने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। हालांकि उसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस कारोबारी को लेकर अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हत्या की सूचना मिलने के बाद परिजनों ने कोतवाली में पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन वापस लौटे। मामला सारनाथ थाना क्षेत्र का है।

पैसे के लिए विवाद होने पर पेट में मारा चाकू
38 साल का दिनेश अग्रहरि पुराना पुल इलाके का रहने वाला था। वह कबाड़ का बिजनेस करता था। शनिवार दोपहर वह किसी काम से कोतवाली क्षेत्र के कालभैरव मंदिर के पीछे गली में गया था। इसी दौरान रिटायर्ड कॉन्स्टेबल के बेटे आशुतोष मिश्रा से पैसे के लेनदेन को लेकर उसकी बहस हो गई। उनके बीच गाली-गलौज भी हुई।

झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि आशुतोष ने दिनेश से मारपीट शुरू कर दी। उसके बाद उसने दिनेश के पेट में कई बार चाकू मारा। इससे दिनेश खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसके गिरते ही आशुतोष वहां से भाग गया।

वहीं, मोहल्ले के लोगों ने दिनेश को तड़पते देख पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के थोड़ी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोगों की मदद से पुलिस दिनेश को लेकर अस्पताल पहुंची। इमरजेंसी में डॉक्टरों ने उसे मरा हुआ बता दिया।

वारदात की वजह तलाशने में जुटी पुलिस
हमले के बाद मुख्य आरोपी आशुतोष मिश्रा फरार हो गया था। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसने कारोबारी को चाकू क्यों मारा था? पुलिस पूछताछ में यह बात पता लगाने की कोशिश कर रही है। वहीं, परिजनों के मुताबिक, कारोबारी दिनेश की शादी 5 साल पहले हुई थी। ​​​​​​​उनके दो बच्चे भी हैं। 5 बहन और 2 भाई की जिम्मेदारी भी उसके ऊपर थी।

रुपए के लेनदेन को हुआ था विवाद
​​​​​​​एसीपी प्रतीक कुमार ने बताया कि आज दोपहर में आशुतोष मिश्रा ने दिनेश अग्रहरि को कबाड़ खरीदने के लिए बुलाया था। दिनेश के पहुंचने पर उससे लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद उसने चाकू मार दिया। आरोपी आशुतोष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। फॉरेंसिंक टीम ने मौके से सैंपल ले लिए हैं।