(www.arya-tv.com) अगर आपके शरीर में मोटापा बढ़ रहा है ।तो लिवर का टेस्ट भी करा लें शरीर में फैट का बढ़ना इस बात का। संकेत हैं कि आपका लिवर भी फैटी हो रहा है।जो भविष्य में बड़ा खतरा हो सकता है ।डॉक्टरों का कहना है ।कि जिन लोगों में बीएमआई ( बॉडी मास इंडेक्स) ज्यादा होता है। उनमें से 50 से 60 फीसदी मरीजों में फैटी लिवर की बीमारी मिल रही है। ऐसे में बढ़ते वजन को कंट्रोल करना बहुत जरूरी है।
एम्स दिल्ली में फैटी लिवर के इलाज के लिए आए मरीजों के डाटा से यह जानकारी मिली है। जिन लोगों में मोटापा बढ़ रहा है उनमें फैटी लिवर के अलावा डायबिटीज जैसी बीमारी के केस भी आ रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है। कि खानपान की खराब आदतों की वजह से फैटी लिवर की बीमारी हो रही है। शराब न पीने वालों में भी इस डिजीज के काफी केस आ रहे हैं। फैटी लिवर से पीड़ित कई मरीजों में मोटापे की समस्या मिल रही है
क्या होता है फैटी लिवर
सर गंगा राम अस्पताल में गैस्ट्रो एंड लिवर डिपार्टमेंट के डॉ. अनिल अरोड़ा बताते हैं किलिवर में को फैट जमा होने को फैटी लिवर की बीमारी कहा जाता है। खानपान की खराब आदतों और आराम तलब लाइफस्टाइल की वजह से हमारा शरीर केलौरी को फैट में बदलने लगता है। ये बढ़ता फैट लिवर सेल्स पर जमा होने लगता है। जिससे लिवर फैटी हो जाता है।
एम्स में डॉ. विक्रम कहते हैं। किअगर समय पर इस डिजीज का इलाज न हो तो लिवर की गंभीर बीमारियों के होने का रिस्क रहता है। इससे लिवर सिरोसिस और लिवर कैंसर तक का खतरा रहता है। फैटी लिवर से पीड़ित जिन मरीजों का समय पर इलाज नहीं हो पाता है। उनमें से 5 फीसदी को लिवर कैंसर होने की आशंका होती है। कई मामलों में लिवर फेल होने तक की नौबत आ जाती है बढ़ता मोटापा फैटी लिवर का एक बड़ा कारण है।
फैटी लिवर के लक्षण क्या हैं
पेट दर्द बने रहना
थकान
खाना पचने में परेशानी
वजन का कम होते रहना
बचाव कैसे करें
मोटापे को कंट्रोल में रखे
रोजाना एक्सरसाइज करें
शराब का सेवन न करें
डाइट में हरी सब्जियों को शामिल करें
हेपेटाइटिस ए और बी की वैक्सीन लगवाएं
धूम्रपान न करें
बीपी और शुगर को कंट्रोल में रखें