उमर-अली ने हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका:सुरक्षा और जेल बदलने की मांग

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com)  प्रयागराज के धूमनगंज में दिन दहाड़े 24 फरवरी 2023 को हुए उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाए गए माफिया अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर और अली ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में जेल में वारंट तामील करने के दौरान सुरक्षा की मांग की है। सुरक्षा कारणों से अली को नैनी सेंट्रल जेल से हटाने की भी मांग की गई है।

उधर, उमेश पाल मर्डर केस में विवेचना में जुटी पुलिस ने लखनऊ जेल में बंद उमर और नैनी सेंट्रल जेल में बंद अली, अतीक के करीबी बिल्डर खालिद जफर और नफीस बिरयानी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर ली है। अभी तक उमेश पाल मर्डर केस में कुल 9 लोगों के खिलाफ एसआईटी ने चार्जशीट दाखिल किया है।

अली, उमर के भी साजिश में शामिल होने के पुख्ता सुबूत

पुलिस की जांच में उमेश पाल हत्याकांड की जांच पड़ताल के दौरान यह बात सामने आई है कि घटना से पहले मुख्य शूटर असद ने उमर से फोन पर बात की थी। उमर प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल के अपहरण केस में लखनऊ में बंद है। 19 फरवरी को बरेली जेल में उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने के बाद असद उमर से भी मिला था और उससे पहले फोन पर बात की थी।

बरेली जेल में 12 फरवरी को उमेश पाल मर्डर केस में शामिल शूटर्स असद, गुलाम, मुस्लिम गुड्‌डू, साबिर, अरबाज के बरेली जेल में जाकर अशरफ से मुलाकात करने का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला था। इसी तरह नैनी सेंट्रल जेल में भी सभी शूटर्स ने अली से से मुलाकात की थी। उसका भी सीसीटीवी सामने आया है। अली ने ही वकील खान सौलत हनीफ से कहा था कि वह असद को उमेश पाल की तस्वीर भेज दे।

उमर अली को सता रहा एनकाउंटर का भय

माफिया अतीक और अशरफ की जिस तरह से प्रयागराज के काल्विन अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में हत्या हुई उससे अली और उमर को भी एनकाउंटर का भय सता रहा है। यही वजह है कि अली और उमर की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने याची अधिवक्ता से दो हफ्ते में पूरक हलफनामा मांगा है। याचिका में जेल से वारंट तामील कराने के दौरान सुरक्षा की मांग की गई है। कहा गया है कि उनके पिता और चाचा की तरह ही उनकी भी पुलिस अभिरक्षा में हत्या हो सकती है। उनका पुलिस एनकाउंटर कर सकती है। याचिका में सुरक्षा कारणों से अली की जेल बदलने की भी मांग की गई है। इस समय उमर लखनऊ और अली नैनी सेंट्रल जेल में बंद है। पुलिस ने दोनों को उमेश पाल शूट आउट केस आरोपी बनाया है। दोनों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी है। इस केस की सुनवाई जस्टिस राजीव गुप्ता और जस्टिस मंजीव शुक्ला की डिवीजन बेंच कर रही है। अगली सुनवाई की डेट 12 जुलाई निर्धारित की गई है।