यूपी में बीएड प्रवेश परीक्षा:75 जिलों में 4.73 लाख अभ्यर्थी शामिल

# ## Education

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में गुरुवार को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा हो रही है। बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने का जिम्मा मिला हैं। इस बार अटेंडेंस बॉयोमेट्रिक और फेस रेकग्निशन के आधार पर हो रही है। 2 शिफ्ट में होने वाली इस परीक्षा के लिए इस बार 4.73 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

वहीं, लाइव CCTV सर्विलांस के जरिए सभी केंद्रों पर नजर रखी जा रही है। हर सेंटर में एक सेंटर रिप्रेजेंटेटिव और एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। सीएम योगी ने प्रवेश परीक्षा को सकुशल कराने के निर्देश दिए है।

सुबह 9 बजे से परीक्षा, 8 बजे से एंट्री मिली
2 शिफ्ट में होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को एंट्री सुबह 8 बजे से दी गई। वही परीक्षा 9 बजे से शुरू हो चुकी है। पहली पाली की परीक्षा 12 बजे खत्म होगी। दूसरी शिफ्ट के लिए एंट्री दोपहर 1 बजे से मिलेगी। इस पाली में परीक्षा का समय 2 से शाम 5 बजे तक है।

LU में यहां से मिलेगा प्रवेश

  • गेट नंबर 1, 2 और 4 से एडमिट कार्ड दिखाकर प्रवेश मिलेगा।
  • न्यू कैंपस में गेट नंबर 1 और 2 से एंट्री मिलेगी।

    लखनऊ के 35 केंद्र पर 17 हजार अभ्यर्थी दे रहे परीक्षा
    बीएड प्रवेश परीक्षा शहर के 35 केंद्रों पर हो रही है। इसमें 70 ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। 17 हजार 59 अभ्यर्थियों ने इस बार परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाया है। परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय परिसर और परीक्षा केंद्र में किसी भी बाहरी का प्रवेश प्रतिबंधित है। केंद्र पर किसी भी तरह की पाठ्य सामग्री लाने पर भी मनाही है। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो. राकेश द्विवेदी ने बताया कि दो परीक्षा केंद्र LU के मुख्य परिसर और सात केंद्र नवीन परिसर में बनाए गए हैं।

    16 अन्य यूनिवर्सिटी को बनाया गया नोडल
    प्रवेश परीक्षा को तीन घटकों में विभाजित किया गया है। जिसमें बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के अलावा सभी जिलों का प्रशासन और 16 अन्य नोडल यूनिवर्सिटी सम्मिलित हैं। सभी को उनकी भूमिका और जिम्मेदारी के विषय में पूरी जानकारी दे दी गई है। परीक्षा से संबंधित सभी कॉन्फिडेंशियल मटेरियल (ओएमआर शीट व पेपर समेत अन्य) को डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरी में जमा करने से लेकर उसे एग्जाम सेंटर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी डीएम द्वारा नामित सिटी इंचार्ज द्वारा निभाई जा रही है।
    स्टेटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में सभी कॉन्फिडेंशियल मटेरियल्स तय समय पर खोले गए। क्वेश्चंस बुकलेट और ओएमआर शीट का डिस्ट्रिब्यूशन और कलेक्शन सुनिश्चित करने के अलावा परीक्षा के समय निरीक्षण का कार्य स्टेटिक मजिस्ट्रेट के जिम्मे होगा।

    मुख्य सचिव के सामने सिक्योरिटी का हुआ था प्रस्तुतिकरण
    दो दिन पहले ही मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के सामने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा से संबंधित कार्ययोजना का प्रस्तुतिकरण दिया गया। इसमें सिक्योरिटी के बारे में पूरा विवरण दिया गया। सभी सेंटर्स में लाइव सीसीटीवी सर्विलांस रखा गया है। प्रत्येक जिले में एक सिटी इंचार्ज होगा, जो डीएम नामित करेगा। इसी तरह 2 सेंटर पर एक सेंटर रिप्रेजेंटेटिव भी होगा। जबकि प्रत्येक एग्जामिनेशन सेंटर पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त होगा। इनके सपोर्ट में बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के रिप्रेजेंटेटिव, नोडल ऑफिसर और डिप्टी नोडल ऑफिसर रहेगा।

    कड़ी सुरक्षा में रहेगा कॉन्फिडेंशियल मटेरियल
    बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की ओर से परीक्षा से संबंधित कॉन्फिडेंशियल मटेरियल्स की भी पुख्ता सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की मदद ली गई है। तय योजना के अनुसार ट्रेजरी से परीक्षा केंद्र तक कॉन्फिडेंशियल मटेरियल्स को ले जाने में सेंटर रिप्रेजेंटेटिव के साथ एक सशस्त्र पुलिस जवान भी तैनात किए गए। वहीं, सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल एवं एस्कॉर्ट की व्यवस्था है। इसी तरह कॉन्फिडेंशियल मटेरियल्स को झांसी भेजे जाते वक्त भी बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के रिप्रेजेंटेटिव्स के साथ 2 सशस्त्र पुलिस के जवान साथ में मौजूद रहे।