प्रयागराज के छिवकी स्टेशन की घटना:उतरते वक्त फिसला पैर, ट्रैक-ट्रेन के बीच फंस गई महिला

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरते समय एक महिला यात्री का पैर फिसल गया। वह रेलवे ट्रैक और ट्रेन के बीच में फंस गई। महिला पहिए की चपेट में आने ही वाली थी कि RPF (रेलवे सुरक्षा बल) के एक जवान ने उसे बाहर खींच लिया। अगर पल भर की देरी हो जाती तो महिला की जान जा सकती थी। प्लेटफार्म पर लगे CCTV में पूरी घटना कैद हो गई।

महिला गिरते ही फंस गई
मंगलेश्वर नाथ पांडेय की पत्नी अलका पांडेय (42) अपनी छोटी बहन कोमल दुबे को ट्रेन में बैठाने के लिए छिवकी स्टेशन पर आई थीं। स्लीपर के S4 कोच में वो अपनी बहन को बैठाकर उतरने ही वाली थीं कि ट्रेन को हरी झंडी मिल गई। ट्रेन चल दी।

अलका को लगा कि ट्रेन अभी धीमी गति में चल रही है और वह उतर सकती हैं। लेकिन उतरते समय उनका पैर फिसल गया। वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में बने गैप में फंस गईं। वह पूरी तरह से उसमें फंस गई थीं। ट्रेन स्पीड पकड़ने लगी थी।

तभी वहां मौजूद RPF जवान शशिकांत महिला को बचाने के लिए दौड़ पड़े। वह महिला का हाथ पकड़कर खींचने लगे और उन्हें खींचकर बाहर निकाल दिया। इस घटना में महिला घायल हो गई हैं। यात्रियों और परिवार के लोगों ने उन्हें शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया है। वहां मौजूद यात्री जवान शशिकांत द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना करते रहे।